29 तक गरमी, इसके बाद राहत
भागलपुर : अभी चार दिन (29 अप्रैल) तक तेज पछुुआ हवा लोगों को परेशान करेगी. इस दौरान तेज धूप के कारण दिन का तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा. इसके बाद बदले हवा के रुख के कारण हल्की बूंदाबांदी या फिर आंधी आ सकती है. मंगलवार को तेज धूप से गरमी बढ़ गयी. तेज […]
भागलपुर : अभी चार दिन (29 अप्रैल) तक तेज पछुुआ हवा लोगों को परेशान करेगी. इस दौरान तेज धूप के कारण दिन का तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा. इसके बाद बदले हवा के रुख के कारण हल्की बूंदाबांदी या फिर आंधी आ सकती है. मंगलवार को तेज धूप से गरमी बढ़ गयी. तेज धूप के आगे हवा लोगों को राहत देने में नाकाफी साबित हुई.
मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता 81 प्रतिशत रही जबकि दिन भर 6.2 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ हवाएं बही. सबौर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ बिरेंद्र कुमार ने बताया कि 28-29 अप्रैल तक दिन का तापमान बढ़ेगा. दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है.