व्यवसायी के घर पर फायरिंग

दुस्साहस. फकरतकिया बाबूटोला कमलाकुंड में अपराधियों ने फिर मचाया तांडव फकरतकिया बाबूटोला कमलाकुंड में शिक्षक शंभु मंडल की हत्या के बाद से खौफजदा लोगों की जिंदगी पटरी पर आयी भी नहीं कि बुधवार को एक बार फिर अपराधी वैसी ही दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने को आमादा थे. अपराधियों ने शिक्षक को स्कूल में घुसकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 4:05 AM

दुस्साहस. फकरतकिया बाबूटोला कमलाकुंड में अपराधियों ने फिर मचाया तांडव

फकरतकिया बाबूटोला कमलाकुंड में शिक्षक शंभु मंडल की हत्या के बाद से खौफजदा लोगों की जिंदगी पटरी पर आयी भी नहीं कि बुधवार को एक बार फिर अपराधी वैसी ही दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने को आमादा थे. अपराधियों ने शिक्षक को स्कूल में घुसकर गोली मारी थी, तो डेकोरेशन कारोबारी बिहारी मंडल की हत्या करने उनके घर पर धावा बोल दिया.
गोपालपुर : बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की शाम लगभग चार बजे फकरतकिया बाबू टोला कमलाकुंड में डेकोरेशन कारोबारी बिहारी मंडल के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी. बिहारी मंडल की सूचना पर गोपालपुर के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. घटनास्थल से तीन खोखे बरामद हुए हैं. इधर गोलीबारी की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नवगछिया-तिनटंगा करारी मुख्य सड़क घंटों जाम कर दिया.
बिहारी मंडल ने थाना में दिया आवेदन : बिहारी मंडल ने गोपालपुर थाना में आवेदन दिया है, जिसमें मुन्ना शर्मा पर और उसके तीन साथियों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है.
ऊपर वाले की कृपा से जिंदा बच गया : गोपालपुर थाना में बिहारी मंडल ने बताया कि आज मेरी हत्या हो जाती. ऊपर वाले की कृपा से अभी तक जीवित हूं. अब फकरतिया बाबू टोला कमलाकुंड में रहने में डर लग रहा है.
गांव छोड़‍ने का मन बना रहे लोग
गंगा नदी में बाबू टोला कमलाकुंड के समा जाने के बाद वहां के लोगों ने करीब तीन-चार साल पहले फकरतकिया के पास विस्थापित परिवारों ने जमीन खरीदार घर बनाया. लेकिन, इधर कुछ महीने से इस गांव को अपराधियों की नजर लग गयी है. शिक्षक शंभू मंडल की हत्या के बाद अब कारोबारी बिहारी मंडल की हत्या पर जानलेवा हमला किये जाने से लोग डरे-सहमे हैं. यहां के कई लोग गांव छोड़ने पर भी विचार करने लगे हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष : गोपालपुर के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या है मामला
01 अप्रैल : बाबू टोला कमलाकुंड मध्य विद्यालय में घुसकर अपराधियों ने शिक्षक शंभू मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की पत्नी ने गोपालपुर थाना में गांव के ही मुन्ना शर्मा सहित पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
21 अप्रैल : डेकोरेशन कारोबारी बिहारी मंडल के साला के मोबाइल पर मुन्ना शर्मा ने अपने मोबाइल (न. 9507541660) से फोन कर केस उठवाने को कहा. उसने धमकी दी कि केस नहीं उठवाया, तो घर घुसकर गोली मारकर हत्या कर देगे और घर में आग लगा देंगे. बिहारी मंडल ने गोपालपुर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी थी.
26 अप्रैल : पीड़ित परिवार के अनुसार दो मोटरसाइकिल से मुन्ना शर्मा अपने तीन साथियों के साथ बिहारी मंडल के घर पर पहुंचा. सभी ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बिहारी मंडल उस वक्त घर में आराम कर रहे थे. उनलोगों ने शोर मचाया तो मुन्ना शर्मा अपने सहयोगियों के साथ फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल से भाग निकला.

Next Article

Exit mobile version