नहीं मिलेगा बिजली कनेक्शन, अधर में सुरक्षा कर्मी रखने का मामला

भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति में अगले कुछ दिनों तक दुकानदारों को बिजली कनेक्शन मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. जिला प्रशासन के बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन की जांच करने के बाद ठोस कदम उठाये जायेंगे. यही हाल बाजार समिति में सुरक्षा कर्मी के ठहरने की भी है. एसएसपी मनोज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 5:02 AM

भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति में अगले कुछ दिनों तक दुकानदारों को बिजली कनेक्शन मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. जिला प्रशासन के बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन की जांच करने के बाद ठोस कदम उठाये जायेंगे. यही हाल बाजार समिति में सुरक्षा कर्मी के ठहरने की भी है. एसएसपी मनोज कुमार ने बाजार समिति में आयोजित कार्यक्रम में यह कह दिया कि वह बाजार में सुरक्षा कर्मी की कंपनी का ठहराव कर देंगे, जिससे वहां की सुरक्षा में सुधार होगा.

इसके लिए उन्होंने बाजार समिति से जगह देने की पेशकश की थी. इसका प्रस्ताव भेजना है, जो अब तक नहीं हो सका है. इस मसले पर भी विशेष पदाधिकारी स्तर से फिलहाल कोई कदम नहीं उठाने की बात कही है. सिर्फ बाजार की देखरेख को लेकर है, प्रशासनिक स्तर से निर्देश दिये जा सकते हैं. सदर एसडीओ, भागलपुर रोशन कुशवाहा ने बताया कि बागबाड़ी बाजार समिति की प्रशासनिक जांच के होते ही आवंटन को लेकर कार्रवाई होगी. एग्रीमेंट लेटर देने का काम करेंगे. सुरक्षा कर्मी की जगह को लेकर वह कोई निर्देश नहीं दे सकते हैं. पटना के प्रशासनिक स्तर से ही सुरक्षा मामले में दिशा निर्देश संभव है.

Next Article

Exit mobile version