20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी की जांच रिपोर्ट अंतिम चरण में, चार बिंदुओं पर फोकस

भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन के मामले में जांच की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसमें जांच को चार अलग-अलग बिंदुओं में करके रखा गया है. प्रत्येक बिंदुओं पर वर्तमान स्थिति को दिखाते हुए रिपोर्ट बन रही है. एक-एक बिंदुओं पर बाजार समिति के मानक व तत्कालीन विशेष पदाधिकारी कुमार […]

भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन के मामले में जांच की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसमें जांच को चार अलग-अलग बिंदुओं में करके रखा गया है. प्रत्येक बिंदुओं पर वर्तमान स्थिति को दिखाते हुए रिपोर्ट बन रही है. एक-एक बिंदुओं पर बाजार समिति के मानक व तत्कालीन विशेष पदाधिकारी कुमार अनुज के मौखिक आदेश को दर्शाया जायेगा.

कुल मिला कर चार बिंदुओं की जांच में कुमार अनुज के प्रत्येक काम पर सवाल उठाये गये हैं. अपुष्ट सूत्रों के अनुसार तत्कालीन एसडीओ कुमार अनुज पर इस मामले में शिकंजा कस सकता है. हालांकि पूरी जांच रिपोर्ट के जारी होने पर ही पता चल सकेगा.

मुंदीचक बाजार समिति के कमाई का भी आकलन हो रहा है. क्योंकि बाजार समिति के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाता में मुंदीचक व बाजार समिति से आनेवाली आय को जमा कराया जा रहा है. मुंदीचक से वसूल की गयी राशि का अलग से रिपोर्ट मंगाया गया है. इसके रिपोर्ट में जितने पैसे का उल्लेख होगा, उससे बाजार समिति से मिली राशि का पता चल जायेगा.
यह है जांच के चार अलग-अलग बिंदु
नियम व कायदे. बाजार समिति को लेकर प्रशासक के तौर पर कृषि विभाग के जारी पत्र व उसके अनुरूप हुए जमीनी हकीकत की पड़ताल हुई है. कब-कब किस तरह के निर्देश आये और उसके अनुरूप कौन से काम हुए हैं, इसका भी जिक्र होगा.
अभिलेख की जांच. बाजार समिति में अब तक के अभिलेख की बारीकी से जांच हुई है. इस अभिलेख में समिति में दुकानदारों को दी गयी रसीद, शर्तवाला पत्र आदि हैं. सदर अनुमंडल से बाजार समिति को लेकर समस्त कागजात को अभिलेख जांच में रखा गया है. यह बात अलग है कि बाजार समिति का कैश बुक नहीं सौंपा गया है.
जन सुनवाई में आये मामले. बाजार समिति में बसे दुकानदारों व रसीद लेकर घूमनेवाले दुकानदारों की शिकायतें ली गयी हैं. इन शिकायतों में बाजार समिति में निजी कर्मी पिंटू चौधरी के कथित तौर पर ली गयी राशि पर फोकस किया गया है. एक-एक शिकायत पत्र के साथ उनके मोबाइल नंबर भी दिये गये हैं.
बागबाड़ी बसाने को लेकर जुड़े सरकारी कर्मी से पूछताछ. बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन को लेकर ड्यूटी पर लगाये गये सभी कर्मियों से पूछताछ हुई है. इसमें अनुमंडल स्तर पर अंचल के कर्मी, शिक्षक, बाजार समिति के कर्मचारी के दिये बयान को कलमबद्ध किया गया है. समिति में निजी तौर पर काम कर रहे पिंटू चौधरी से पूछताछ की रिपोर्ट है. पिंटू चौधरी ने दुकान व गोदाम के रसीद काटने से लेकर आवंटन तक के मामले में बाजार समिति कार्यालय की वीडियोग्राफी की सीडी भी प्रशासन को दी है. यह सीडी भी सबूत के तौर पर रहेगा.
यह है जांच के चार अलग-अलग बिंदु
नियम व कायदे. बाजार समिति को लेकर प्रशासक के तौर पर कृषि विभाग के जारी पत्र व उसके अनुरूप हुए जमीनी हकीकत की पड़ताल हुई है. कब-कब किस तरह के निर्देश आये और उसके अनुरूप कौन से काम हुए हैं, इसका भी जिक्र होगा.
अभिलेख की जांच. बाजार समिति में अब तक के अभिलेख की बारीकी से जांच हुई है. इस अभिलेख में समिति में दुकानदारों को दी गयी रसीद, शर्तवाला पत्र आदि हैं. सदर अनुमंडल से बाजार समिति को लेकर समस्त कागजात को अभिलेख जांच में रखा गया है. यह बात अलग है कि बाजार समिति का कैश बुक नहीं सौंपा गया है.
जन सुनवाई में आये मामले. बाजार समिति में बसे दुकानदारों व रसीद लेकर घूमनेवाले दुकानदारों की शिकायतें ली गयी हैं. इन शिकायतों में बाजार समिति में निजी कर्मी पिंटू चौधरी के कथित तौर पर ली गयी राशि पर फोकस किया गया है. एक-एक शिकायत पत्र के साथ उनके मोबाइल नंबर भी दिये गये हैं.
बागबाड़ी बसाने को लेकर जुड़े सरकारी कर्मी से पूछताछ. बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन को लेकर ड्यूटी पर लगाये गये सभी कर्मियों से पूछताछ हुई है. इसमें अनुमंडल स्तर पर अंचल के कर्मी, शिक्षक, बाजार समिति के कर्मचारी के दिये बयान को कलमबद्ध किया गया है. समिति में निजी तौर पर काम कर रहे पिंटू चौधरी से पूछताछ की रिपोर्ट है. पिंटू चौधरी ने दुकान व गोदाम के रसीद काटने से लेकर आवंटन तक के मामले में बाजार समिति कार्यालय की वीडियोग्राफी की सीडी भी प्रशासन को दी है. यह सीडी भी सबूत के तौर पर रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें