गोराडीह के डंडाबाजार में तीन घरों से लाखों की चोरी
गोराडीह : थाना क्षेत्र के डंडाबाजार में बुधवार की देर रात तीन घरों में लाखों की चोरी हो गयी. चोर दीवार फांदकर घर मे घुसे और नकदी जेवरात, कपड़े आदि उड़ा लिये. चोरों ने प्रमिला देवी के घर से 16 हजार रुपये नकद, सात भर का पायल, चार भर का सोने का लॉकेट, तीन भर […]
गोराडीह : थाना क्षेत्र के डंडाबाजार में बुधवार की देर रात तीन घरों में लाखों की चोरी हो गयी. चोर दीवार फांदकर घर मे घुसे और नकदी जेवरात, कपड़े आदि उड़ा लिये. चोरों ने प्रमिला देवी के घर से 16 हजार रुपये नकद, सात भर का पायल, चार भर का सोने का लॉकेट, तीन भर के सोने की चेन, दो मठिया, बरतन, कीमती साड़ी व अन्य सामान उड़ा लिये. प्रमिला देवी ने बताया कि उसके पति पंजाब में काम करते हैं. चोरी गये सारे सामान बेटी की शादी के लिए खरीद कर रखे थे. दो दिन पहले ही बैंक से 16 हजार रुपये निकाले थे.
डंडाबाजार के ही अन्नो यादव के घर से चोरों ने लगभग 20 हजार रुपये नकद व जेवरात और रूदल यादव के घर से चार-पांच हजार की संपत्ति कीे चोरी हो गयी. पीड़ितों ने चोरी की शिकायत गोराडीह थाना में की है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.