काकुली, नुजहत, मनोज पंडित सहित 47 ने भरे परचे
नगर निकाय चुनाव . नामांकन के लिए अंतिम दिन भी रही भीड़, सुलतानगंज नप के िलए 16 प्रत्याशियों ने दी दावेदारी भागलपुर : नगर निकाय चुनाव के तहत निगम क्षेत्र में नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को अलग-अलग वार्ड से 47 प्रत्याशियों ने परचे भरे. इसमें वार्ड-2 से वार्ड-1 की काकुली बनर्जी व वार्ड-12 की […]
नगर निकाय चुनाव . नामांकन के लिए अंतिम दिन भी रही भीड़, सुलतानगंज नप के िलए 16 प्रत्याशियों ने दी दावेदारी
भागलपुर : नगर निकाय चुनाव के तहत निगम क्षेत्र में नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को अलग-अलग वार्ड से 47 प्रत्याशियों ने परचे भरे. इसमें वार्ड-2 से वार्ड-1 की काकुली बनर्जी व वार्ड-12 की नूजहत प्रवीण हैं. वार्ड-37 की पार्षद बबीता देवी ने नामांकन भरा, वहीं दो पूर्व पार्षद प्रमोद लाल ने वार्ड-36 व दीपक कुमार घोष ने वार्ड-20 से नामांकन दाखिल किया.
सुलतानगंज नगर परिषद में 16 अभ्यर्थी ने नामांकन भरा है. नामांकन के अंतिम दिन भी समर्थकों के साथ अभ्यर्थी का आना लगा रहा. गरमी के बावजूद किसी में भी जोश की कमी नजर नहीं आयी. नामांकन भरने के बाद परिसर से बाहर आकर रंग-गुलाल लगाने का नजारा चलता रहा. अपने पार्षद के आये समर्थक नामांकन होने के बाद फुरसत में नाश्ता-पानी भी करते हुए दिखाई दिये. खासकर समाहरणालय परिसर के आसपास के होटल पर नाश्ता करनेवालों की भीड़ देखी गयी.
सबसे अधिक वार्ड- 42 तो सबसे कम वार्ड-41 में नामांकन : नगर निगम क्षेत्र में आठ दिनों के नामांकन में वार्ड-41 व 42 के आंकड़े रोचक हैं. इसमें वार्ड-42 में सबसे अधिक 16 अभ्यर्थियों ने परचा भरा, जबकि वार्ड-41 में सबसे कम महज दो अभ्यर्थी संध्या गुप्ता और पूजा देवी आमने-सामने हैं.
8 दिनों में परिसर के समीप अच्छी चली रेहड़ी वालों की दुकानदारी : नामांकन के दौर में 8 दिनों तक समाहरणालय परिसर के समीप रेहड़ी वालों की दुकानदारी अच्छी चली. सत्तू की दुकान लगानेवाले रतन ने बताया कि गरमी के दिन में मॉर्निंग कोर्ट के कारण व्यवसाय कम हो जाता है. अल सुबह काम कराकर लोग चिलचिली धूप में जल्द घर जाने के फिराक में रहते हैं. नामांकन चलने से दिन भर चहल-पहल बनी रहती थी और. यही हाल गन्ना का जूस बेचने वाले का भी था. वह भी नामांकन के समय जूस की बिक्री से काफी खुश नजर आया.
दो पूर्व पार्षद व एक निवर्तमान पार्षद उतरे मैदान में
आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोषांग हुआ सक्रिय
विधि व्यवस्था को लेकर गड़बड़ी फैलाने वालों पर होगा 107 का नोटिस
आज व कल नामांकन पत्र की छंटनी, दो मई तक नाम होंगे वापस
निर्वाचन प्रक्रिया की आगे की अहम तिथि
28 व 29 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी
2 मई तक नाम वापस लिये जायेंगे
3 मई को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित होंगे
21 मई को मतदान होगा और 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.
वार्ड अभ्यर्थी
1 सूरज कुमार
5 सिन्टु कुमार
10 शबनम आरा
13 अंशु कुमारी
14 उषा देवी
16 सरिता कुमारी, रानी देवी,सुनीता देवी
वार्ड अभ्यर्थी
17 निशा शर्मा, मिनाक्षी कुमारी
21 गणेश मांझी
22 चंद्रदेव मंडल
23 चमनी देवी, गुड्डी कुमारी
24 गेनालाल मंडल
वार्ड अभ्यर्थी
1 मालती देवी, संगीता देवी
2 सलतनत, बीबी गुलशन, नूजहत प्रवीण, काकुली बनर्जी
3 मो नजीर हुसैन
5 रफत खातून
7 हाजी अब्दुल रसीद, मो इहतेशाम अंसारी, जफर
8 बेगम, प्रेम खटिक
9 रामावती देवी, संगीता पाण्डेय
13 शिवनंदन मंडल, नागेंद्र कुमार शास्त्री, चंदन मंडल,
16 अमृता राज
18 विधुवाला सिंह
20 दीपक कुमार घोष, सुमन कुमार झा
21 नूतन
24 रेखा देवी
26 गुड़िया देवी
29 शैलरत्ना सिंह
32 आलोक कुमार
36 प्रमोद लाल
37 बबीता देवी
38 अमित कुमार साह
39 अब्दुल रज्जाक, शहनवाज, परबेज आलम, समीम उल्लाह, मो श्नेहाल उद्दीन
42 मनोज कुमार सिंह
43 कहकशां, मनोरमा देवी
44 ललित झा
45 रामोतार साह
48 कुमारी कल्पना, राजू देवी
50 पंकज कुमार गुप्ता, मनोज कुमार पंडित
51 दीपिका कुमारी, वसंती देवी, मोहिनी देवी
वार्ड अभ्यर्थी
4 राजेश कुमार यादव
8 विक्रांत कुमार, मोहम्मद जाबीर अंसारी
12 बीबी साबिहा रानू, नुजहत प्रवीण, लक्ष्मी देवी
13 ललन मंडल, लाखो महलदार
14 सच्चिदानंद चौधरी, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार पासवान
19 शंकर पोद्दार, सुनील सिंह, शंकर झुनझुनवाला
21 नीरज कुमार साह, संजय कुमार सिन्हा उर्फ संजय सिन्हा, अजय कुमार सिंह
32 प्रसेनजित कुमार सिंह, चंदन कुमार , राजकिशोर सिंह
34 सविता चौधरी
35 उमेश मंडल
36 राजेंद्र प्रसाद साह, विजय नारायण सिंह
38 अरुण कुमार साहा
39 अब्दुल रज्जाक, शहनवाज
41 संध्या गुप्ता, पूजा देवी
42 गुल्लो साह, बिंदेश्वरी साह
45 मो मसउद आलम, रामोतार साह