शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा
भागलपुर: शिक्षा मंत्री पीके शाही के साथ बिहार राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय महासंघ के प्रतिनिधियों की बुधवार को हुई वार्ता के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गयी. महासंघ की ओर से इसकी घोषणा के बाद कॉलेजों में हर्षोल्लास का माहौल था. महासंघ की प्रक्षेत्रीय इकाई के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा व मंत्री सुशील मंडल ने कॉलेजों […]
भागलपुर: शिक्षा मंत्री पीके शाही के साथ बिहार राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय महासंघ के प्रतिनिधियों की बुधवार को हुई वार्ता के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गयी. महासंघ की ओर से इसकी घोषणा के बाद कॉलेजों में हर्षोल्लास का माहौल था.
महासंघ की प्रक्षेत्रीय इकाई के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा व मंत्री सुशील मंडल ने कॉलेजों के सभी कर्मचारियों को गुरुवार को अपने अपने कार्यालय मेंयोगदान देने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि कुल 30 दिनों तक हड़ताल रही.
इसमें छह दिन रविवार व घोषित अवकाश रहा. कुल 24 दिन कार्य क्षति दिवस हुआ. इसकी भरपाई हड़ताली कर्मी कार्यावधि से पहले (10.30 से पहले) और कार्यावधि के बाद (4.30 के बाद) कार्य कर करेंगे. इस आंदोलन में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व छात्र संगठन के सहयोग को लेकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि होली को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों ने वेतन बनाना शुरू कर दिया गया है.