भागलपुर: होली के मौके पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को इमरजेंसी में विशेष रूप से चौकसी करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन ने दिया है. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि अलग से बेड भी अस्पताल में लगा दिया जायेगा.
आपात स्थिति में आये मरीजों को विशेष उपचार देने को कहा है. इधर सदर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि होली पर सोमवार को ओपीडी सेवा बंद रहेगी. इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी. इमरजेंसी में हल्की परेशानी वाले मरीजों का प्राथमिक उपचार करने का निर्देश दिया गया है.
मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सकों की छुट्टी रद्द : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निरीक्षण को लेकर प्रबंधन ने ऐसा निर्णय लिया है. चूंकि पिछले माह से ही कॉलेज प्रबंधन एमसीआइ के आने की तैयारी का कसरत कर रहा है, पर काउंसिल की टीम आ ही नहीं रही है.
इसी से चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों को रहना पड़ रहा है. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कभी भी टीम निरीक्षण के लिए आ जायेगी तो परेशानी हो सकती है. आपात स्थिति में ही अवकाश दिया जा रहा है. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि एमसीआइ के निरीक्षण के बाद ही समान्य परिस्थितियों में अवकाश दिया जा सकता है. सभी की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.