आवास बोर्ड के जर्जर मकानों पर होगी मार्किंग

45 जर्जर फ्लैट चिह्नित, स्केच से लिखा जायेगा- यह मकान रहने लायक नहीं दो जर्जर मकान को तोड़ा भी जायेगा भागलपुर : बरारी हाउसिंग काॅलोनी में आवास बोर्ड के जर्जर फ्लैट चिह्नित किये जायेंगे. उन फ्लैटों पर स्केच से अंकित किया जायेगा कि यह फ्लैट रहने लायक नहीं है. शनिवार को 45 जर्जर फ्लैट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 1:16 AM

45 जर्जर फ्लैट चिह्नित, स्केच से लिखा जायेगा- यह मकान रहने लायक नहीं

दो जर्जर मकान को तोड़ा भी जायेगा
भागलपुर : बरारी हाउसिंग काॅलोनी में आवास बोर्ड के जर्जर फ्लैट चिह्नित किये जायेंगे. उन फ्लैटों पर स्केच से अंकित किया जायेगा कि यह फ्लैट रहने लायक नहीं है. शनिवार को 45 जर्जर फ्लैट में यह लिखा जायेगा. स्केच से लिखने के बाद इन फ्लैट को ध्वस्त भी किया जायेगा. शनिवार को जिस फ्लैट की छत गिरी थी उसके कुछ आगे के एक जर्जर फ्लैट को भी तोड़ने की कार्रवाई की जायेगी. इन फ्लैटों में लोग चोरी-छिपे रह रहे हैं. एेसे लोगों को इन फ्लैट से निकालने की भी कार्रवाई की जायेगी.
पटना से लौटने के बाद आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता ने बोर्ड के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की. बैठक में उन्होंने कई निर्देश भी दिये. शनिवार को और जर्जर फ्लैट को सूचीबद्ध किया जायेगा. विभाग को इस फ्लैट की स्थिति के बारे में जानकारी देकर वहां से निर्देश मिलने के बाद उसे खाली कराया जायेगा.
बैरियर के बगल में आवास बोर्ड के कई फ्लैट इतने जर्जर हो गये हैं कि यह किसी भी समय गिर सकते हैं.
बोले अधिकारी
शनिवार से बोर्ड के जर्जर 45 फ्लैटों पर स्केच से लिखा जायेगा कि यह फ्लैट रहने लायक नहीं है. विभाग से अनुमति लेकर इसे जल्द तोड़ने की कार्रवाई की जायेगी. शनिवार को दो जर्जर फ्लैट तोड़े जायेंगे. इन जर्जर फ्लैट में चोरी छिपे कोई रह रहा है उसे हटाया जायेगा.
गुलाम सरवर, कार्यपालक अभियंता, आवास बोर्ड

Next Article

Exit mobile version