10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो व जुगाड़ गाड़ी में टक्कर, छह जख्मी

दुर्घटना. एनएच 80 अनादिपुर के पास हुई घटना, दोनों गाड़ी पुलिया के नीचे गिरी कहलगांव : कहलगांव स्टेशन से अनादिपुर जानेवाली एनएच 80 सड़क पर जख बाबा स्थान के समीप पुलिया के सामने शनिवार शाम लगभग सात बजे एक ऑटो और जुगाड़ गाड़ी की सीधी टक्कर में ऑटो में सवार कुल 15 में छह लोग […]

दुर्घटना. एनएच 80 अनादिपुर के पास हुई घटना, दोनों गाड़ी पुलिया के नीचे गिरी

कहलगांव : कहलगांव स्टेशन से अनादिपुर जानेवाली एनएच 80 सड़क पर जख बाबा स्थान के समीप पुलिया के सामने शनिवार शाम लगभग सात बजे एक ऑटो और जुगाड़ गाड़ी की सीधी टक्कर में ऑटो में सवार कुल 15 में छह लोग घायल हो गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सात बजे शाम को कहलगांव हाट करके अनादिपुर और कलगीगंज के ग्रामीण ऑटो से जा रहे थे. वहीं विपरीत दिशा अनादिपुर से तेजी से आ रही जुगाड़ गाड़ी व ऑटो से सीधे-सीधे टक्कर हो गया. दोनों गाड़ी पुलिया के नीचे गिर गयी, जिस कारण ऑटो में सवार छह लोग जख्मी हो गये. इनमें से चार को पास से गुजर रहे युवकों ने कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जबकि दो प्राइवेट चिकित्सक के पास इलाज के लिए ले जाये गये. अस्पताल पहुंचे चारों घायलाें में आॅटो मालिक व चालक अनादिपुर के प्रभाष चंद्र चौधरी और नगर पंचायत के दैनिक वेतनभोगी जगदीश प्रसाद साह,
कलगीगंज के भुदेव रविदास और उसकी पत्नी जिछिया देवी. चारों का इलाज समाचार प्रेषण तक अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा था. चिकित्सक डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी गंभीर रूप से घायल है. सभी की हड्डियां फ्रैक्चर है. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया जायेगा.
विधायक ने लिया घायलों का हालचाल : ऑटो-जुगाड़ टक्कर में घायल चारों व्यक्तियों से मिलने पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पीसी सिन्हा से बात कर उसे जल्द रेफर करने को कहा. भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार से बात कर घायलों त्वरित इलाज हेतु व्यवस्था तैयार रखने की बात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें