पत्रकार के साथ मारपीट व छिनतई, प्राथमिकी

पीरपैंती : प्यालापुर-भगइया मार्ग पर बेलटीकरी के पास शनिवार की रात कुछ लोगों ने पत्रकार वैशाली, गाजियाबाद (यूपी) निवासी नंदन झा के साथ मारपीट की. उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल और 28 हजार रुपये छीन लिये. पीड़ित पत्रकार ने ईशीपुर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि मैं कहलगांव से बोलेरो से साहिबगंज जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 5:49 AM

पीरपैंती : प्यालापुर-भगइया मार्ग पर बेलटीकरी के पास शनिवार की रात कुछ लोगों ने पत्रकार वैशाली, गाजियाबाद (यूपी) निवासी नंदन झा के साथ मारपीट की. उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल और 28 हजार रुपये छीन लिये. पीड़ित पत्रकार ने ईशीपुर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि मैं कहलगांव से बोलेरो से साहिबगंज जा रहा था. दो बच्चों ने मेरी गाड़ी के आगे दो साइकिल गिरा दी. गाड़ी रोकने पर कुछ और लोग एकत्रित हो गये. उनलाेगों ने मेरे साथ मारपीट और लूटपाट की. उन्होंने लड्डू यादव (07 वर्ष), नितेश यादव (08 वर्ष), संतोष यादव, प्रवेश, जितेंद्र ठाकुर, मुकुल राय, डबलू, बिट्टू राय को आरोपित बनाया है. ईशीपुर पुलिस लड्डू व नितेश को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि बेलटीकरी रेड लाइट एरिया के रूप में जाना जाता है.

Next Article

Exit mobile version