14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएससी परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

आक्रोश. निर्धारित समय से लेट आने पर परीक्षार्थियों को क्लास रूम से जाने से रोका दोनों पाली मिला कर 11892 उपस्थित व 8924 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित भागलपुर : एसएससी परीक्षा में रविवार को परीक्षा केंद्र मारवाड़ी कॉलेज, एमएस कॉलेज, आनंदराम ढांढ़निया सरस्वती विद्या मंदिर, मारवाड़ी पाठशाला सहित एक दर्जन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने हंगामा […]

आक्रोश. निर्धारित समय से लेट आने पर परीक्षार्थियों को क्लास रूम से जाने से रोका

दोनों पाली मिला कर 11892 उपस्थित व 8924 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
भागलपुर : एसएससी परीक्षा में रविवार को परीक्षा केंद्र मारवाड़ी कॉलेज, एमएस कॉलेज, आनंदराम ढांढ़निया सरस्वती विद्या मंदिर, मारवाड़ी पाठशाला सहित एक दर्जन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. देर से आने के कारण लगभग 200 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गयी. इसे लेकर दंडाधिकारी व परीक्षार्थियों के बीच नोकझोंक भी हो गयी.निर्धारित समय से कुछ मिनट देरी से परीक्षार्थी केंद्र पहुंचे थे. देर से आने के कारण छात्रों को केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया. परीक्षार्थियों का आरोप था कि जो समय से क्लास पहुंच कर बैठ चुके थे. प्रश्न कम पड़ने के कारण दंडाधिकारी ने परीक्षार्थियों को क्लास रूम से बाहर निकाल दिया
, इसे लेकर छात्र उग्र हो गये. एसएससी परीक्षा में दोनों पाली मिला कर 11892 उपस्थित व 8924 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर जिले भर में 25 केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा दो पाली में हुई. एसएससी के अंतर्गत मल्टीटाॅस्किंग की परीक्षा ली गयी थी. आनंद राम ढंढ़ानिया सरस्वती विद्या मंदिर में प्रथम पाली में परीक्षार्थी निर्धारित समय 9.30 बजे से कुछ मिनट लेट पहुंचे थे. उन छात्रों को केंद्र में प्रवेश करने से स्कूल प्रशासन ने रोक दिया. इस पर परीक्षार्थी हंगामा करने लगे. करीब आधा घंटे तक छात्र-छात्राओं ने केंद्र पर हंगामा करते रहे, लेकिन कोई नहीं सुना. हंगामा करने के बाद परीक्षार्थी केंद्र से लौट गये.
क्या है मामला : परीक्षार्थी जयंत कुमार, पूजा कुमारी, योगेश यादव आदि परीक्षार्थियों ने बताया कि समय से केंद्र पर पहुंच गये थे. स्कूल के पीछे वाले गेट पर पहुंचने पर कहा गया कि स्कूल के मुख्य गेट से प्रवेश कराया जा रहा है. पिछले गेट से मुख्य गेट आने पर पांच मिनट समय लग गया. स्कूल प्रशासन ने 9.35 होने पर केंद्र पर प्रवेश करने से रोक दिया. परीक्षार्थी चंदा कुमारी ने बताया कि समय से परीक्षा हॉल पहुंच कर बैठ चुके थे. एक रूम में 24-24 छात्रों को बैठाया गया था,
लेकिन प्रश्न पत्र 20 ही क्लास रूम में भेजा गया था. इसे लेकर केंद्र के दंडाधिकारी ने चार छात्रों को केंद्र से बाहर कर दिया. छात्रा अर्चना कुमारी व आरती कुमारी ने बताया कि समय से परीक्षा केंद्र पहुंच गये थे. आधार कार्ड का फोटो कॉपी लेकर साथ आये थे. स्कूल प्रशासन ने कहा कि ओरिजनल आधार कार्ड लेकर आने के लिए कहा गया.
जब कार्ड लेकर केंद्र पहुंचे, तो 9.50 मिनट हो गया था. केंद्र में जाने से रोक दिया गया. छात्रों ने बताया कि ट्रेन के विलंब से आने के कारण भी कुछ छात्र निर्धारित समय 9.30 के बदले 9. 40 बजे केंद्र पहुंचे थे. दंडाधिकारी से काफी अनुरोध करने के बाद उनलोगों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. लगभग 100 छात्र परीक्षा देने से वंचित हो गये. छात्रों ने सरकार से मांग की है कि जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाये है.
उन छात्रों को एक और मौका दिया जाये. हरियाणा, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार, लखीसराय, भागलपुर आदि जिलाें के छात्र परीक्षा देने आये थे. मारवाड़ी कॉलेज में देर से आने के कारण लगभग 30 परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया. महादेव सिंह कॉलेज में भी देरी से आने पर 25 छात्रों को केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया. मारवाड़ी पाठशाला में भी लेट से आने पर प्रवेश करने से छात्रों को रोका गया. यही हाल अन्य केंद्रों का था.
टेस्ट में सबसे तेज शतक बनानेवाले क्रिकेटर कौन
एसएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र में वर्ष 2016 में टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले क्रिकेटर का नाम पूछा गया था. इसके अलावा साइंस गणित, सोशल साइंस, रिजनिंग व जेनरल नॉलेज से प्रश्न पूछे गये थे. परीक्षार्थी अमित कुमार, राजेश कुमार, कुणाल सिन्हा ने बताया कि प्रश्न आसान पूछे गये थे, लेकिन रिजनिंग से पूछे गये सवाल काफी कठिन था. कुछ देर के लिए प्रश्न समझ नहीं पा रहे थे.
प्रश्न लीक होने की उड़ती रही अफवाह
एसएससी परीक्षा के प्रश्न लीक होने की अफवाह परीक्षा केंद्रों पर उड़ती रही. इसे लेकर छात्र परेशान रहे. छात्र अपने दोस्तों से मोबाइल से संपर्क कर प्रश्न पत्र लीक होने की बात पूछ रहे थे. जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक होने की बात महज अफवाह है. जिले भर में ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें