नारायणपुर : जेपी काॅलेज परिसर में दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा के बैनर तले समारोह पुवॆक मजदूर दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ काॅलेज के प्राचार्य डाॅ बिभांशु मंडल ने किया. मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह पर्चाधारी ने कहा कि मोर्चा का मुख्य उद्देश्य सभी 55 छोटी छोटी जातियों को एक सूत्र में बांध कर उन्हें अपनी शक्ति का एहसास कराना.
मोर्चा के संस्थापक सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष गणेश जुल्मखिलाफी ने कहा पौनिया जाति को महात्मा गांधी की चंपारण यात्रा के शताब्दी वर्ष पर पुस्तैनी रोजगार की अहमियत बतायी जायगी. मौके पर समाजसेवी सुदामा साह, गौतम कुमार प्रितम, किरण देवी, पंचायत समिति सदस्य नीरज रविदास, मंजू देवी आदि मौजूद थे.