एनएच होकर मिर्जाचौकी जायेंगे खाली ट्रक

ट्रक एसोसिएशन व एसडीओ की बैठक में निर्णय कहलगांव : कहलगांव से त्रिमुहान चौक-एकचारी-महगामा-बाराहाट होते हुए मिर्जाचौंकी जाने वाले खाली ट्रक अब सीधे एनएच 80 होते हुए मिर्जाचौंकी जायेंगे. मिर्जाचौंकी से सुबह चार बजे से दोपहर दो बजे तक किसी भी भारी वाहन का प्रवेश बिहार के एनएच 80 में वर्जित रहेगा. यह आदेश कहलगांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 5:10 AM

ट्रक एसोसिएशन व एसडीओ की बैठक में निर्णय

कहलगांव : कहलगांव से त्रिमुहान चौक-एकचारी-महगामा-बाराहाट होते हुए मिर्जाचौंकी जाने वाले खाली ट्रक अब सीधे एनएच 80 होते हुए मिर्जाचौंकी जायेंगे. मिर्जाचौंकी से सुबह चार बजे से दोपहर दो बजे तक किसी भी भारी वाहन का प्रवेश बिहार के एनएच 80 में वर्जित रहेगा. यह आदेश कहलगांव के एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा ने दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी जिलाधिकारी व एसएसपी को दे दी है. कहलगांव व पीरपैंती के बीडीओ व सभी थानाध्यक्षों को भी इसकी सूचना दी गयी है.
शहर में नो इंट्री का होगा पालन
एसडीओ ने यह भी साफ तौर पर कहा है कि कहलगांव शहर में नो इंट्री के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. पूर्व की ही भांति नो इंट्री का अनुपालन होगा.
ट्रक एसोसिएशन दे रहे थे आंदोलन की चेतानी : एसडीओ ने बताया कि एनएच के कार्यपालक अभियंता के आग्रह पर फरवरी में पीरपैंती से कहलगांव तक भारी वाहनों का परिचालन एकतरफा करने का निर्णय लिया गया था. अप्रैल में इसकी अवधि के विस्तार के लिए एनएच के कार्यपालक अभियंता से रिपोर्ट मांगे जाने पर कोई जवाब नहीं मिला. इधर एकतरफा परिचालन से कहलगांव के विभिन्न ट्रक एसोसिएशन बार-बार आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे थे.
इस कारण ही एक मई को एकतरफा वाहन परिचालन के आदेश में संशोधन करते हुए नया आदेश जारी करना पड़ा. यह एक मई से लागू हो गया.

Next Article

Exit mobile version