सांसद के पति से रंगदारी मांगने व बमबाजी का खुलासा, छह गिरफ्तार
लालूचक के सौरभ ने रंगदारी मांगने वाले मो हसन को इस काम के लिए मोबाइल उपलब्ध कराया था भागलपुर : राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के पति मो नसीमुद्दीन से फोन पर दस लाख की रंगदारी मांगने और रविवार की रात सांसद के इशाकचक स्थित घर पर बमबाजी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. […]
लालूचक के सौरभ ने रंगदारी मांगने वाले मो हसन को इस काम के लिए मोबाइल उपलब्ध कराया था
भागलपुर : राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के पति मो नसीमुद्दीन से फोन पर दस लाख की रंगदारी मांगने और रविवार की रात सांसद के इशाकचक स्थित घर पर बमबाजी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो नामजद और चार अप्राथमिकी अभियुक्त को पकड़ लिया है. उनके पास से वह सिम और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है जिनसे रंगदारी मांगी जा रही थी. एसएसपी मनोज कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लालूचक का सौरभ रंगदारी मांगने के लिए मोबाइल और सिम उपलब्ध कराता था
और मो हसन मोबाइल से कॉल कर सांसद के पति से रंगदारी मांगता था. यह भी पता चला है कि इन्हीं नंबरों से दो स्वर्ण व्यवसायियों संजय साह और पृथ्वीचंद्र साह से भी रंगदारी मांगी गयी थी. एसएसपी ने इस कांड के उद्भेदन और इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनायी थी. दो नामजद अभियुक्त मो जसीम उर्फ जस्सो और मो आजाद को सोमवार को ही पुलिस ने जेल भेज दिया. अप्राथमिकी अभियुक्तों में इशाकचक के मो गुलफरान और मो मेहराब, बरियार निवासी और फिलहाल भीखनपुर में रहने वाले नितेश गोस्वामी और लालूचक सौरभ कुमार को पुलिस ने पकड़ा. इन चारों में सौरभ के अलावा तीनों नाबालिग हैं जिन्हें बुधवार को जुवेनाइल जस्टिस के कोर्ट में पेश किया जायेगा.