दाता के उर्स के दौरन सीसीटीवी कैमरे से होगी उर्स की निगरानी

बिहपुर : प्रखंड के मिलकी गांव में दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स–ए–पाक के संचालन को लेकर बुधवार को दाता के मजार परिसर में ग्रामीणों व इंतेजामिया कमेटी की बैठक हुई. उर्स में आने वाले जायरीनों के ठहरने, महिला व पुरुष जायरीनों के लिए शौचालय, रोशनी, सुरक्षा व वाहन पार्किंग की मुक्कमल व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 5:28 AM

बिहपुर : प्रखंड के मिलकी गांव में दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स–ए–पाक के संचालन को लेकर बुधवार को दाता के मजार परिसर में ग्रामीणों व इंतेजामिया कमेटी की बैठक हुई. उर्स में आने वाले जायरीनों के ठहरने, महिला व पुरुष जायरीनों के लिए शौचालय, रोशनी, सुरक्षा व वाहन पार्किंग की मुक्कमल व्यवस्था पर बल दिया गया. बताया गया कि हर साल उर्स में यहां आने वाले मुरीदीनों की संख्या आठ-नौ लाख होती है. उनकी सुरक्षा और

व्यवस्था की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. बताया गया कि उर्स–ए–पाक के सुचारू संचालन को लेकर जल्द ही प्रखंडस्तरीय बैठक व शांति समिति की बैठक थाना में होगी. नायब सदर मो ईरफान आलम, पैक्स अध्यक्ष रबुल हसन, कमेटी के कोषाध्यक्ष शाह वकील, नायाब कोषाध्यक्ष माे कासिम व तसलीम, सरपंच रमेश शर्मा ने कई सुझाव दिये. बैठक में मो सजीर, ईनामुल हक वारसी,नईम, शाह रियाजुल, कुरैश खां, गुफरान के अलावा एसआइ एसएनझा आदि मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता इंतेजामिया कमेटी के मो अजमत अली व संचालन सचिव अबुल हसन व नायाब सचिव मो शहाबुद्दीन ने किया.

Next Article

Exit mobile version