लापता सिपाही की बरामदगी नहीं होने पर ग्रामीणों ने निकाला आक्रोश मार्च
Advertisement
अकबरनगर थाना घेरा, किया विरोध प्रदर्शन
लापता सिपाही की बरामदगी नहीं होने पर ग्रामीणों ने निकाला आक्रोश मार्च 36 दिन से लापता है छिटमकंदपुर गांव का अग्निशमन सिपाही अकबरनगर : अकबरनगर के छिटमकंदपुर गांव के लापता अग्निशमन सिपाही आजाद कुमार को 36 दिन बाद भी पुलिस नहीं ढूंढ पायी. इससे आक्रोशित उसके परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार को जाप नेता डॉ […]
36 दिन से लापता है छिटमकंदपुर गांव का अग्निशमन सिपाही
अकबरनगर : अकबरनगर के छिटमकंदपुर गांव के लापता अग्निशमन सिपाही आजाद कुमार को 36 दिन बाद भी पुलिस नहीं ढूंढ पायी. इससे आक्रोशित उसके परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार को जाप नेता डॉ चक्रपाणि हिमांशु के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च में शामिल बड़ी संख्या में महिला-पुरुष हाथों में तख्ती लिये नारेबाजी करते हुए छिटमकंदपुर से पैदल अकबरनगर थाना पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया.
मौके पर संबोधित करते हुए डॉ चक्रपाणि ने कहा कि अकबरनगर की पुलिस भ्रष्ट है. खुलेआम अवैध वसूली होती है. अवैध रूप से बालू व कोयला ढुलाई पुलिस की मिलीभगत से हो रही है. उन्होंने थाना पुलिस पर सिपाही आजाद के परिजनों से भी रिश्वत लेने का आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आजाद को अविलंब बरामद नहीं किया गया, तो बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. आक्रोश मार्च के दौरान करीब 20 मिनट तक आवागमन बाधित हो गया. इधर सिपाही के परिजनों का आरोप था कि पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है. आक्रोश मार्च में हीरा देवी, गीता देवी, नीलम देवी, अनिल राज, मुखदेव यादव, अशोक यादव, गुड्डू कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement