17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेगा तेरापंथ से जुड़े सदस्यों का डाॅटा बेस

अब तक एक करोड़ लोगों को आचार्य महाश्रमण करा चुके हैं नशामुक्त भागलपुर : जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा के आचार्य किशन लाल डागलिया ने कहा कि देश भर के जैन श्वेतांबर तेरापंथ संप्रदाय के सदस्यों का ऑनलाइन डाॅटा बेस बनाया जायेगा. इस डाॅटा बेस का उपयोग, संप्रदाय के लोगों के बीच धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक सहित […]

अब तक एक करोड़ लोगों को आचार्य महाश्रमण करा चुके हैं नशामुक्त

भागलपुर : जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा के आचार्य किशन लाल डागलिया ने कहा कि देश भर के जैन श्वेतांबर तेरापंथ संप्रदाय के सदस्यों का ऑनलाइन डाॅटा बेस बनाया जायेगा. इस डाॅटा बेस का उपयोग, संप्रदाय के लोगों के बीच धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक सहित अन्य गतिविधियों से संबंधित सूचना के आदान-प्रदान के लिए किया जायेगा. आचार्य डागलिया जैन श्वेताबंतर तेरापंथ संप्रदाय महासभा द्वारा होटल चिन्मय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि देश भर में जैन अनुयायियों की जनसंख्या करीब 84 लाख है, जिसमें तेरापंथ संप्रदाय की आबादी करीब पांच लाख है.
बहुत छोटी सी आबादी होने के बावजूद यह संप्रदाय बेहद अनुशासित है. करीब 700 साधु और साध्वियों वाले इस संप्रदाय में एक आचार्य की परंपरा है. महासभा के महामंत्री प्रफुल्ल बेताला ने बताया कि तेरापंथ संप्रदाय के आचार्य अहिंसा यात्रा के माध्यम से भारत, नेपाल और बर्मा में नशामुक्ति, नैतिकता व सद्भावना का संदेश जन-जन तक फैला रहे हैं. देश-विदेश में फैली महासभा की 543 शाखा समाज में समाज सुधार से जुड़े क्षेत्र में काम कर रही है. इनमें मुख्य रूप से शिक्षा, चिकित्सा व पोषण प्रमुख है. महासभा के मुख्य न्यासी हंसराज बैताला ने बताया कि नशा मुक्ति के लिए बिहार सरकार कानूनी तौर पर काम कर रही है. हमारा मानना है कि लोगों की सोच बदलेगी, तो बिहार समेत पूरा देश नशामुक्त हो जायेगा.
व्यक्ति से समाज व समाज से देश में बदलाव आता है. आचार्य महाश्रमण सभी प्रकार के नशा के खिलाफ हैं. आचार्य महाश्रमणजी पद यात्रा व समेत अन्य कार्यक्रमों के जरिये करीब एक करोड़ लोगों का हृदय परिवर्तन करते हुए उन्हें नशा से मुक्त करा चुके हैं. अब आचार्य महाश्रमण की पदयात्रा कई राज्यों से होकर गुजर चुकी है. करीब 11 राज्यों में उन्हें स्टेट गेस्ट का दर्जा मिल चुका है. शुक्रवार को आचार्य महाश्रमण की पदयात्रा झारखंड की सीमा से होते हुए बंगाल की सीमा में प्रवेश कर जायेगी. पत्रकार वार्ता में महासभा के उपाध्यक्ष विनोद चौरडिया, ट्रस्टी घिसाराम, नवरत्न, गणेश कुमार बोथरा, मंतोष कापड़ी आदि
मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें