रेलवे ट्रैक को बचाते हुए कराया जा रहा पाइलिंग

भागलपुर : मंजूरी के पेच में फंसा पुरानी सराय (नाथनगर) रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है. इसे बनने में तीन माह का समय लगेगा. रेलवे ट्रैक को बचाते हुए पाइलिंग कराया जा रहा है. ट्रैक के दोनों ओर नौ-नौ पाइल होगा. एक तरफ में पांच पाइलिंग करा लिया गया है. कार्य एजेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 6:30 AM

भागलपुर : मंजूरी के पेच में फंसा पुरानी सराय (नाथनगर) रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है. इसे बनने में तीन माह का समय लगेगा. रेलवे ट्रैक को बचाते हुए पाइलिंग कराया जा रहा है. ट्रैक के दोनों ओर नौ-नौ पाइल होगा. एक तरफ में पांच पाइलिंग करा लिया गया है. कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि सप्ताह भर में पाइलिंग का काम पूरा हो जायेगा. रेलवे के एइएन हेमंत कुमार की देखरेख में कार्य हो रहा है.

रेलवे ओवर ब्रिज का पिलर तैयार होने से पहले इसका गार्डर मंगा लिया जायेगा. जीरोमाइल में फ्लाई ओवर ब्रिज और गोपालपुर रेलवे ओवर ब्रिज के लिए गार्डर मंगा लिया गया है, केवल चढ़ाना बाकी है.

जापान से आयेगा क्रेन का सामान, शुरू होगा गार्डर चढ़ना
चंपा नाला पर मेजर ब्रिज निर्माण का कार्य प्रगति पर है. पिलर बन कर तैयार है और इस पर गार्डर चढ़ाया जा रहा है. गुरुवार को गार्डर चढ़ाने के क्रम में क्रेन टूट गया. क्रेन जापान टेक्नोलॉजी आधारित है. कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी ने बताया कि क्रेन का समान जापान से मंगाया जा रहा है. क्रेन ठीक होने के बाद गार्डर चढ़ाने का काम होगा.
धीमा पड़ा बाइपास सड़क निर्माण
बाइपास के एलाइनमेंट पर मेजर और माइनर ब्रिज निर्माण का कार्य प्रगति पर है, लेकिन सड़क का निर्माण शिथिल पड़ गया है. नवंबर 2015 से अबतक में बमुश्किल लगभग साढ़े सात किमी में ही सड़क बनी है. सड़क का निर्माण लगभग नौ किमी होना है. लंबाई का बाकी हिस्सा मेजर और माइनर ब्रिज का एप्रोच रोड कवर करेगा. पहले मिट्टी नहीं मिलने और अब काम कम और बहानेबाजी से सड़क का निर्माण अटका है. अगर सड़क बन भी जाती है, तो भी बाइपास पूरी तरह से बन कर तैयार नहीं हो सकेगा. सेंट टेरेसा के पास लगभग 155 मीटर में जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी है. मुआवजे राशि को लेकर पेच फंसा है.
रेलवे की देखरेख में पुरानी सराय में ब्रिज का निर्माण शुरू है. रेलवे ट्रैक प्रोटेक्शन पाइलिंग के साथ मेन पाइलिंग हो रहा है. जल्द ही गार्डर मंगा लिया जायेगा. चंपा नाला पर मेजर ब्रिज का गार्डर चढ़ाने के क्रम में क्रेन टूट गया. इसका समान जापान से मंगाया जा रहा है.
राकेश कुमार श्रीवास्तव
पीआरओ, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड

Next Article

Exit mobile version