कार्यकर्ताओं ने कहा नहीं हो हमारी उपेक्षा

भागलपुर: पार्टी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष नभय चौधरी के सामने जम कर अपनी भड़ास निकाली. कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमलोग अपनी उपेक्षा बरदाश्त नहीं कर सकते हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 9:58 AM

भागलपुर: पार्टी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष नभय चौधरी के सामने जम कर अपनी भड़ास निकाली. कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमलोग अपनी उपेक्षा बरदाश्त नहीं कर सकते हैं.

भाजपा जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक के बाद एक नोट एक वोट कार्यक्रम के तहत जमा किये गये डब्बे को पटना भेज दिया गया. जिला महामंत्री कमलेश्वरी सिंह ने कहा कि कमजोर मानसिकता से चुनाव में काम करने से पार्टी उम्मीदवार पर असर पड़ सकता है.

विष्णु शर्मा ने अपने विचार रखें. जिला उपाध्यक्ष सज्जन अवस्थी ने कहा कि जिलाध्यक्ष संगठन को ताक पर रख कर सेनापति बने हुए हैं. जिन लोगों ने लौह संग्रह से लेकर एक नोट एक वोट कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभायी, वे आज उपेक्षित हैं. जिला उपाध्यक्ष निरंजन साह ने भी अपने विचार रखें.

वहीं अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है. इसलिए किसी भी चट्टान से टकराने को तैयार हूं. जिला प्रवक्ता देव कुमार पांडेय ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में कार्यकर्ताओं को कार्यालय में उपस्थिति देकर चुनावी रणनीति में भाग लेना चाहिए. बैठक के अंत में प्रोफेसर पंचानंद मिश्र एवं बीपी ट्रेडिंग के संचालक ब्रहदेव पंजियारा के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया. इस मौके पर अरुण सिंह, महेंद्र मंडल, योगेंद्र मंडल, रामनाथ पासवान, कामिनी शुक्ला, नरेश यादव, प्रमोद चौधरी, शिव बालक तिवारी, गिरीश भगत, कमल किशोर गुप्ता, आलोक राय, विजय साह, सुनील मंडल, संतोष पांडेय, अनिल सिंह, अवध किशोर, मनोज झा सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version