टीडीएस भरने की बढ़ी अवधि
भागलपुर: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने केंद्र व राज्य सरकार के अधीन सभी आहरण एवं वितरण पदाधिकारियों (डीडीओ) को टीडीएस भरने के लिए अब 31 मार्च तक का समय दिया है. इसके पूर्व यह चार मार्च तक ही था, पर किसी को परेशानी नहीं हो इसके लिए यह समय बढ़ाया गया है. आयकर पदाधिकारी विजय […]
भागलपुर: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने केंद्र व राज्य सरकार के अधीन सभी आहरण एवं वितरण पदाधिकारियों (डीडीओ) को टीडीएस भरने के लिए अब 31 मार्च तक का समय दिया है. इसके पूर्व यह चार मार्च तक ही था, पर किसी को परेशानी नहीं हो इसके लिए यह समय बढ़ाया गया है.
आयकर पदाधिकारी विजय रवि दास ने बताया कि धारा 234इ के तहत लेट फाइन दो सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लग रहा था, जिसे फिलहाल समाप्त कर दिया गया है. अगर 31 मार्च के बाद जमा किया गया तो उसमें फाइन लगेगा.
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2012-13 के द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ के साथ 2013-14 के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय त्रैमासिक इ टीडीएस रिटर्न भरने का समय बढ़ाया गया है. इसकी जानकारी जिला कोषागार व जिलाधिकारी को भी दी गयी है.