18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुरालवालों ने प्रताड़ित कर महिला को मार डाला

पीरपैंती : थाना क्षेत्र के फौजदारी गांव में रंजीत वर्णवाल की पत्नी लता वर्णवाल उर्फ रिंकी की ससुराल में हत्या कर दिये जाने का आरोप उसके भाई ने लगाया है. इस बाबत मृतका के भाई उत्तर प्रदेश के दरबारीपुर, सुलतानपुर निवासी डॉ मदन कुमार वर्णवाल ने पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें ससुराल […]

पीरपैंती : थाना क्षेत्र के फौजदारी गांव में रंजीत वर्णवाल की पत्नी लता वर्णवाल उर्फ रिंकी की ससुराल में हत्या कर दिये जाने का आरोप उसके भाई ने लगाया है. इस बाबत मृतका के भाई उत्तर प्रदेश के दरबारीपुर, सुलतानपुर निवासी डॉ मदन कुमार वर्णवाल ने पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें ससुराल वालों पर उसकी बहन को प्रताड़ित कर मार डालने का आरोप लगाया है.

थाना में दिये गये आवेदन में मृतका के भाई ने कहा है कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2006 में फौजदारी गांव के रंजीत वर्णवाल से हुई थी. उसे एक पुत्र भी है. शादी के कुछ दिनों के बाद ससुराल वालों
की प्रताड़ना से उसकी बहन मानसिक रोगी हो गयी. उसका इलाज लखनऊ में डॉ सावरी दत्ता से कराया जा रहा था. इलाज के दौरान ही उसके ससुराल वाले उसे विदा करा ले आये. इन लोगों ने उसका इलाज कराने की बात कही थी. लेकिन, यहां आने के बाद से उसकी बहन फोन से उसे प्रताड़ित करने की बात कहती थी. चार मई को उसकी बहन की मौत हो जाने की खबर उसके पति ने दी. मृतका के भाई ने कहा है कि पांच मई को हमलोग यहां पहुंचे. बहन की पीठ पर तीन जगह, कमर पर दायीं ओर और कलाई
पर चोट के निशान थे. मृतका के भाई ने पुलिस से मांग की है कि मेरी बहन की मौत प्रताड़ना से या बीमारी से हुई है, इसकी छानबीन की जाये. पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने पुलिस निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती, पीरपैंती के थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, अनि फुदेनी पासवान, अनि गजेंद्र सिंह के साथ महिला के भाई व ससुराल वालों से पूछताछ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें