डीडीसी व सदर एसडीओ को कुमार अनुज के खिलाफ कार्रवाई करने का मिला पत्र
भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति घोटाले में जिलाधिकारी आदेश तितरमारे द्वारा कुमार अनुज के खिलाफ डीडीसी व सदर एसडीओ को लिखा पत्र शुक्रवार को मिल गया. डीडीसी अमित कुमार को कुमार अनुज के खिलाफ प्रपत्र क के गठन की कार्रवाई करने के लिए कहा है, वहीं सदर एसडीओ कुमार अनुज को बाजार समिति की वीडियोग्राफी […]
भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति घोटाले में जिलाधिकारी आदेश तितरमारे द्वारा कुमार अनुज के खिलाफ डीडीसी व सदर एसडीओ को लिखा पत्र शुक्रवार को मिल गया. डीडीसी अमित कुमार को कुमार अनुज के खिलाफ प्रपत्र क के गठन की कार्रवाई करने के लिए कहा है, वहीं सदर एसडीओ कुमार अनुज को बाजार समिति की वीडियोग्राफी कराने व वित्तीय क्षति आकलन की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. दोनों ही मामले में पदाधिकारियों ने कार्रवाई शुरू करने की बात कही.
अंबे पोखर की जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप देने की चर्चा
अंबे पोखर की जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप देने की चर्चा शुरू हो गयी है. डीएम द्वारा कुमार अनुज पर विभिन्न मामलों में शिकंजा कसने के मामले को देखते हुए जल्द ही अंबे पोखर पर एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद अपनी रिपोर्ट दे देंगे. उनकी रिपोर्ट पर ही अंबे पोखर में प्रशासनिक स्तर पर जिम्मेवारी तय होगी.