प्रेमी युगल ने रचायी शादी, प्रेमी पर मुकदमा
भागलपुर : करीब दो साल से प्यार की पींगे बढ़ा रहे प्रेमी युगल ने बीते साेमवार (एक मई) की रात में गांव के एक मंदिर में चुपके-चुपके शादी रचा ली. लड़की के परिजनों को इसकी भनक लगी तो नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले जाने की तहरीर बबरगंज थाने को दे दी. शुक्रवार […]
भागलपुर : करीब दो साल से प्यार की पींगे बढ़ा रहे प्रेमी युगल ने बीते साेमवार (एक मई) की रात में गांव के एक मंदिर में चुपके-चुपके शादी रचा ली. लड़की के परिजनों को इसकी भनक लगी तो नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले जाने की तहरीर बबरगंज थाने को दे दी. शुक्रवार को प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों के बीच सुलह-समझौते का प्रयास दिन भर हुआ. अंततोगत्वा शुक्रवार की रात में परिजनों की तहरीर पर बबरगंज थाने में प्रेमी के खिलाफ 363, 366 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हो गया.
पापा के साथ घर जानी चाहती हूं, लेकिन शादी करूंगी मिथुन के साथ ही : बबरगंज थानाक्षेत्र के एतवारी हाट (अलीगंज के पीछे) निवासी अनिल राम की नाबालिग बेटी ने थाने में कहा कि उसका दो साल से पड़ोस में रहने वाले वीरेंद्र कुमार उर्फ बुलो मंडल के 21 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार नंदन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. बीते एक मई को जगदीशपुर स्थित बजरंग बली के मंदिर में रात करीब 11 बजे दोनों ने शादी कर ली है. किशोरी का कहना है कि वह अभी भी अपने माता-पिता के साथ घर जाना चाहती है लेकिन शादी करके अपना घर तो प्रेमी मिथुन संग ही बसायेगी.
प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज : शुक्रवार की सुबह से ही प्रेमी प्रेमिका को थाने में बिठाया गया था. दिन भर सुलह-समझौते का प्रयास हुआ. बात नहीं बनी तो शुक्रवार की रात में अनिल राम की तहरीर पर किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने (363, 366 आइपीसी) का मुकदमा दर्ज हो गया. इस बाबत बबरगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया. शनिवार को किशोरी का मेडिकल कराया जायेगा. आरोपित युवक को जेल भेजे जाने की तैयारी चल रही है.
दिन भर दोनों पक्षों में चला समझौते का दौर रात में दर्ज हुआ मुकदमा