profilePicture

सैंडिस से सबौर तक की कुमार अनुज की खुलने लगीं फाइलें

बागबाड़ी बाजार समिति घोटाला के बाद नये-नये खुलासेप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 6:39 AM

बागबाड़ी बाजार समिति घोटाला के बाद नये-नये खुलासे

भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति घोटाले के तार अब कुमार अनुज के अन्य कामों से जुड़ते जा रहे हैं. डीएम की सक्रियता के कारण कई फाइलें दनादन खुलने लगी हैं. रोज नये-नये खुलासे सामने आने लगे हैं. शुक्रवार को जो ताजे मामले सामने आये हैं, वह है सैंडिस कंपाउंड के क्रिकेट ग्राउंड की मिट्टी के गायब होने व सबौर की लोदीपुर पंचायत में विकास मित्र के चयन में गड़बड़ी का. सूत्रों के मुताबिक कुमार अनुज के नजदीकी रहे लोगों ने भी जाने-अनजाने
कई मामले चर्चा के बाजार में उछाल दिया है.
सैंडिस कंपाउंड से…
इन चर्चाओं के आधार पर बारी-बारी से कई फाइलें खुलने की आशंका व्यक्त की जा रही है. एक मामला जो अभी चर्चा के बाजार में सबसे आगे है वह है सैंडिस कंपाउंड के क्रिकेट ग्राउंड की मिट्टी के गायब हो जाने का. क्रिकेट ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के नाम पर खुदाई से काफी मात्रा में मिट्टी निकाली गयी थी, उसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी आदेश तितरमारे शुक्रवार की सुबह क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे.
वहां मौजूद खिलाड़ियों से ग्राउंड की तैयारी को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पता लगाने की कोशिश की कि खुदाई के बाद मिट्टी की कहां ढुलाई हुई‍? सूत्रों का कहना है कि डीएम के इस सक्रियता के बाद चर्चा तेज है कि कुमार अनुज से सैंडिस क्रिकेट ग्राउंड से खुदाई से निकली मिट्टी कहां पर रखी गयी, इसके जवाब लेने की तैयारी चल रही है. इस मामले की भी फाइलें खुलेंगी. चर्चा है कि दुकान व गोदाम आवंटन के घोटाले में फंसे कुमार अनुज से सैंडिस कंपाउंड के क्रिकेट ग्राउंड पर खुदाई वाली मिट्टी का हिसाब-किताब मांगा जायेगा.
दूसरी ओर बागबाड़ी मामले को लेकर डीएसपी मुख्यालय-2 दिनकर प्रसाद सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बागबाड़ी के दुकानदारों से पूछताछ की. विकास मित्र बहाली में गड़बड़ी को लेकर डीएम ने कुमार अनुज से शोकॉज किया है. शुक्रवार को कुमार अनुज की पत्नी दिव्या सिन्हा व मां गायत्री प्रसाद डीएम से मिलने पहुंची. मुलाकात को लेकर दोनों गोपनीय शाखा के बगल वाले कमरे में बैठे रहे. शाम में डीएम की तमाम बैठक संबंधी व्यस्तता के कारण इंतजार के बावजूद उनकी मुलाकात नहीं हो पायी. इसके बाद दोनों वापस चले गये.
सैंडिस की मिट्टी खुदाई पर जवाब-तलब की तैयारी
ग्राउंड की मिट्टी कहां गयी किसी को पता नहीं
डीएम से मिलने आयी पूर्व एसडीओ की पत्नी व मां
डीएसपी ने शुरू की बागबाड़ी मामले में कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version