शुरू हो गया डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार
कहलगांव : दा-दादी,चाचा-चाची, मौसा-मौसी,भैया-भाभी…मिलते ही पैर छू कर आशीर्वाद लेने का सिलसिला शुरू हो गया है. यानी डोर टू डोर चुनाव प्रचार प्रत्याशियों ने शुरू कर दिया है. शनिवार को तेज गर्मी जैसे ही नर्म हुई, नगर पंचायत कहलगांव के 17 वार्डों में चुनावी अखाड़े में उतरे उम्मीदवार समर्थकों के साथ मतदाताओं को मनाने निकल […]
कहलगांव : दा-दादी,चाचा-चाची, मौसा-मौसी,भैया-भाभी…मिलते ही पैर छू कर आशीर्वाद लेने का सिलसिला शुरू हो गया है. यानी डोर टू डोर चुनाव प्रचार प्रत्याशियों ने शुरू कर दिया है. शनिवार को तेज गर्मी जैसे ही नर्म हुई, नगर पंचायत कहलगांव के 17 वार्डों में चुनावी अखाड़े में उतरे उम्मीदवार समर्थकों के साथ मतदाताओं को मनाने निकल पड़े. दी.देर शाम वार्ड नं पांच की एक महिला उम्मीदवार के साथ दर्जनों समर्थकों को देखा गया. आज मौसम की मेहरबानी के कारण कमोवेश शहर के हर वार्ड की सड़कों में उम्मीदवारों की चहलकदमी देर रात तक रही.