बटेश्वर के पास गंगा में डूबने से युवक की मौत
कहलगांव : हलगांव के बटेश्वर के पास गंगा में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. ओरियप के मुखिया त्रिभुवन शेखर झा ने बताया कि शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे ओरियप निवासी रामवरण मंडल का पुत्र जीवन मंडल (20) अपने चार दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था. सभी अपनी पीठ […]
कहलगांव : हलगांव के बटेश्वर के पास गंगा में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. ओरियप के मुखिया त्रिभुवन शेखर झा ने बताया कि शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे ओरियप निवासी रामवरण मंडल का पुत्र जीवन मंडल (20) अपने चार दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था. सभी अपनी पीठ पर प्लास्टिक का डब्बा बांध कर तैर रहे थे.
जीवन के डब्बे का ढक्कन अचानक खुल गया, जिससे डब्बे में पानी भर गया और वह डूब गया. उसके दोस्तों ने शोर मचाया, तो ग्रामीण व नाविक वहां पहुंचे और युवक को पानी से बाहर निकाला. देर होने के कारण पानी में ही जीवन की मौत हो चुकी थी. परिजनों की सूचना पर अंतीचक थाना की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को युवक का शव घर लाया गया. बटेश्वर स्थित गंगा तट पर ही उनके परिजनों ने दाह-संस्कार कर दिया. कहलगांव के सीओ राधा मोहन सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों को जल्द ही मुआवजा मिल जायेगा.