पांच पुलिसकर्मी हो गये जख्मी
लापरवाही. जाह्नवी चौक के पास ट्रक ने पुलिस जीप को ठाेका मायागंज अस्पताल में सभी का चल रहा है सभी का इलाज नवगछिया : रबत्ता थाना क्षेत्र के जाह्नवी चौक के पास शनिवार की सुबह करीब पांच बजे गश्ती पर निकली पुलिस की जीप को भागलपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने धक्का […]
लापरवाही. जाह्नवी चौक के पास ट्रक ने पुलिस जीप को ठाेका
मायागंज अस्पताल में सभी का चल रहा है सभी का इलाज
नवगछिया : रबत्ता थाना क्षेत्र के जाह्नवी चौक के पास शनिवार की सुबह करीब पांच बजे गश्ती पर निकली पुलिस की जीप को भागलपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने धक्का मार दिया. जीप पर बैठे परबत्ता थाना के एक पदाधिकारी व चार जवान घायल हो गये. आसपास में मौजूद लोगों ने जीप से घायल पदाधिकारी और जवानों को बाहर निकाला. घायल परबत्ता थाना के सअनि विजय कुमार पांडेय, सिपाही बमबम कुमार, भोला राम, विजय कुमार व राजेश कुमार पाल को मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि ट्रक का चालक भागने में सफल रहा.
नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि धक्का मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक के चालक और मालिक की तलाश की जा रही है.