फ्रेंचाइजी क्षेत्र की बिजली संभालने के लिए 350 कर्मियों की जरूरत
भागलपुर : बिजली की फ्रेंचाइजी समझौते की समाप्ति की प्रारंभिक नोटिस जारी होने पर एसबीपीडीसीएल अब गणित लगाना शुरू कर दिया है कि फ्रेंचाइजी क्षेत्र की बिजली संभालने के लिए कितनी संख्या में मानव बल, जूनियर इंजीनियर, सहायक अभियंता सहित अन्य कर्मियों की जरूरत होगी. एसबीपीडीसीएल की गणित बताता है कि फ्रेंचाइजी क्षेत्र भागलपुर सेंट्रल […]
भागलपुर : बिजली की फ्रेंचाइजी समझौते की समाप्ति की प्रारंभिक नोटिस जारी होने पर एसबीपीडीसीएल अब गणित लगाना शुरू कर दिया है कि फ्रेंचाइजी क्षेत्र की बिजली संभालने के लिए कितनी संख्या में मानव बल, जूनियर इंजीनियर, सहायक अभियंता सहित अन्य कर्मियों की जरूरत होगी. एसबीपीडीसीएल की गणित बताता है
कि फ्रेंचाइजी क्षेत्र भागलपुर सेंट्रल सहित अलीगंज व कहलगांव विद्युत सब डिवीजन में 350 कर्मियों की जरूरत पड़ेगी. हालांकि इसमें से कुछ वर्तमान कर्मी मौजूद हैं. बता दें कि कुछ माह पहले एरिया बोर्ड से बिजली की फ्रेंचाइजी देने से पहले का स्ट्रेंग्थ मांगा गया था, जिसे हेड क्वार्टर को उपलब्ध करा दिया गया है.
सीखने में संकोच न करें, जिम्मेवारी निभायें