अटेंडेंट को बंधक बना ढाई लाख की लूट
इंस्पेक्टर की अगुवाई में पहुंचे 26 सदस्यीय एएसआइ के दल ने मौके का मुआयना किया भागलपुर : तिलकामांझी के समीप स्थित होटल चिन्मय इन में अटेंडेंट को बंधक बना कर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने ढाई लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया. होटल के दूसरे तल में हुई इस डकैती की सूचना मिलते […]
इंस्पेक्टर की अगुवाई में पहुंचे 26 सदस्यीय एएसआइ के दल ने मौके का मुआयना किया
भागलपुर : तिलकामांझी के समीप स्थित होटल चिन्मय इन में अटेंडेंट को बंधक बना कर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने ढाई लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया. होटल के दूसरे तल में हुई इस डकैती की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मो इनामुल्लाह की अगुवाई में 26 एएसआइ का दल पहुंचा और मौका मुआयना करते हुए सबूतों का संकलन-संरक्षण किया. पीड़ितों ने विवेचना कर रहे एएसआइ को बताया कि उसके अटेंडेंट को डकैतों ने पहले बंधक बनाया, फिर सबको कमरे में एक किनारे करके पूरे घर में लूटपाट करते हुए करीब ढाई लाख की डकैती की.
इंस्पेक्टर इनामुल्लाह ने बताया कि एएसआइ की टीम मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. जल्द ही इस डकैती की घटना को अंजाम देने वाले लोग गिरफ्त में होंगे और लूटी गयी रकम बरामद होगी. यह लूट का डेमो होटल चिन्मय में चल रहे दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान ट्रेनिंग ले रहे एएसआइ के लिए बनाया गया था.
होटल में 25 लाख की चोरी, सनसनी
होटल चिन्मय के तीसरे तल के एक कमरे में 25 लाख की चोरी हुई. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर लॉ एंड आर्डर विजय कुमार के निर्देशन में 27 एएसआइ का दल पहुंचा और मौका मुआयना किया. इस दौरान पीड़ित पक्ष ने बताया कि चोरों ने गृह भेदन कर घर में घुसे और घर में रखे करीब 25 लाख रुपये कीमत के जेवर व नकदी ले गये. सुबह नींद खुली, तो घर का सामना बिखरा पड़ा था.
इस दौरान एएसआइ दल ने मौके पर बिखरे सामान से साक्ष्य जुटाने की कोशिश की. मौके पर विजय कुमार ने विवेचना कर रहे एएसआइ से कहा कि वह जब भी घटनास्थल पर अनुसंधान करने जायें, वीडियो रिकार्डिंग जरूर करें. वीडियो फुटेज अनुसंधान में बहुत उपयोगी साबित होते हैं. चोरी का यह डेमो भी कार्यशाला में ट्रेनिंग ले रहे एएसआइ के लिए बनाया गया. बाद में एएसआइ द्वारा दर्ज किये गये तहरीर की कापी को जांचा-परखा गया.