अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए विवाद की भी होगी जांच
भागलपुर: अतिक्रमण हटाने के दौरान कुमार अनुज के खिलाफ उनके व्यवहार को लेकर हुए विवाद की भी जांच हो सकती है. प्रशासनिक स्तर पर इसकी चर्चा जोरों पर है. सड़क से अतिक्रमण हटाने के समय कुमार अनुज ने कई बेकसूर लोगों की पिटाई कर दी थी. लोगों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत कर कार्रवाई […]
भागलपुर: अतिक्रमण हटाने के दौरान कुमार अनुज के खिलाफ उनके व्यवहार को लेकर हुए विवाद की भी जांच हो सकती है. प्रशासनिक स्तर पर इसकी चर्चा जोरों पर है. सड़क से अतिक्रमण हटाने के समय कुमार अनुज ने कई बेकसूर लोगों की पिटाई कर दी थी. लोगों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. तब अभियान के कारण शिकायत पर कोई गंभीरता नहीं दिखायी गयी. अब विभिन्न मुद्दों पर कुमार अनुज पर कसे जा रहे शिकंजे को देखते हुए अतिक्रमण के समय कुमार अनुज की शिकायत पर संज्ञान हो सकता है.
बागबाड़ी बाजार समिति घोटाला उजागर होने पर कुमार अनुज सहित अनुमंडल के कर्मियों पर मामला दर्ज हो गया है. इसमें उजड़े दुकानदारों को कम जिले से बाहर के दुकानदारों को दुकान आवंटित का आरोप है. इसको लेकर उप विकास आयुक्त स्तर पर जांच हुई थी.
विकास मित्र में हुई प्राथमिकी का मामला सामान्य प्रशासन सहित अन्य को भेजा. जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार ने विकास मित्र में कुमार अनुज पर हुई प्राथमिकी का पत्र सामान्य प्रशासन, निगरानी, महादलित विकास मिशन, कल्याण विभाग को भी विभागीय कार्रवाई के लिए भेजा.
अनुमंडल कार्यालय के लिपिक मुकेश सिन्हा, राजेश जायसवाल पर प्रपत्र क गठित. सदर अनुमंडल पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मंगलवार को लिपिक मुकेश कुमार सिन्हा व बाजार समिति में कार्यरत राजेश जायसवाल पर प्रपत्र क गठित कर डीएम को भेज दिया. परिचारी नारायण दास पर प्रपत्र क गठित कर उसे सहायक निदेशक (प्लांट प्रोटेक्शन) के पास दिया गया, जहां से अनुमोदित होने पर उसे डीएम के पास भेजा जायेगा.