जिले के 10 दिव्यांगों को मिला 50 किलो मीटर तक की यात्रा का फ्री पास
भागलपुर . बिहार पथ परिवहन निगम ने सरकार के आदेश के बाद सूबे के सभी सरकारी बसों में दिव्यांग और जेपी आंदोलन के सेनानियों को 50 किलो मीटर तक यात्रा में फ्री बस सेवा के लिए फ्री पास उपलब्ध कराया जायेगा. इस योजना के तरह मंगलवार को भागलपुर पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय प्रबंधक अशोक […]
भागलपुर . बिहार पथ परिवहन निगम ने सरकार के आदेश के बाद सूबे के सभी सरकारी बसों में दिव्यांग और जेपी आंदोलन के सेनानियों को 50 किलो मीटर तक यात्रा में फ्री बस सेवा के लिए फ्री पास उपलब्ध कराया जायेगा. इस योजना के तरह मंगलवार को भागलपुर पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने जिले के 10 दिव्यांगों को फ्री पास उपलब्ध कराया.
प्रमंडलीय प्रबंधक ने बताया कि इस पास पर सूबे के किसी भी सरकारी बसों में 50 किलो मीटर बस के सफर पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. अगर 50 किलो मीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने पर उन्हें टिकट पर पचास प्रतिशत की रियायत दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि यह पास की सुविधा जेपी आंदोलन के सेनानियाें को भी दी जायेगी. मौके पर कार्यालय अधीक्षक ज्योर्तिमय झा सहित कार्यालय के प्रभारी और कर्मचारी मौजूद थे.