बरारी में नाबालिग से छेड़खानी व मारपीट के बाद हंगामा
भागलपुर : बरारी के बड़ी खंजरपुर में 14 साल की नाबालिग लड़की से छेड़खानी की घटना के बाद जम कर हंगामा हुआ. मंगलवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे खंजरपुर नुरपुर की रहनेवाली मोक्षदा गर्ल्स हाई स्कूल में 10वीं की छात्रा बड़ी खंजरपुर स्थित कोचिंग से अपने घर लौट रही थी. तभी पांच लड़के वहां […]
भागलपुर : बरारी के बड़ी खंजरपुर में 14 साल की नाबालिग लड़की से छेड़खानी की घटना के बाद जम कर हंगामा हुआ. मंगलवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे खंजरपुर नुरपुर की रहनेवाली मोक्षदा गर्ल्स हाई स्कूल में 10वीं की छात्रा बड़ी खंजरपुर स्थित कोचिंग से अपने घर लौट रही थी. तभी पांच लड़के वहां आये और एक ने उसे पीछे से पकड़ लिया. उसने इसका विरोध किया, तो उन लड़कों ने लड़की को दीवार से सटा दिया और उसे पीट दिया.
लड़की अपने घर गयी और सारी बात बतायी. लड़की के परिजन और मोहल्ले के सैकड़ों लोग खंजरपुर दुर्गा मंदिर के पीछे रहने वाले पहचान में आये युवक के घर पहुंचे और चारों तरफ से घेर लिया. तभी सूचना आयी कि खंजरपुर झोपड़पट्टी के पास से एक युवक को लोगों ने पकड़ा है. पकड़ा गया युवक खंजरपुर दुर्गा मंदिर के पास का रहनेवाला प्रेम कुमार है.
लोगों ने उसकी जम कर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर बरारी पुलिस पहुंची और छेड़खानी में शामिल युवक के साथ ही पीड़ित लड़की को थाना ले आयी. लड़की के बयान पर केस दर्ज किया गया. लड़की ने प्रेम के अलावा राज, शेखर, दुर्गेश और कुंदन को नामजद किया है. फरार युवकों की पुलिस तलाश कर रही है. छेड़खानी की शिकार छात्रा नाबालिग है इसलिए उसके साथ ऐसा करनेवाले पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस किया जायेगा.
पहले भी कर चुका है छेड़खानी
लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके साथ उन लड़कों ने छेड़खानी की है. उसका कहना है कि पहले भी वे लड़के उसके ऊपर कमेंट किया करते थे. वह मामले को बढ़ाना नहीं चाहती थी इसलिए पुलिस को पहले नहीं बताया. मंगलवार को उन लड़कों ने सीमा लांघते हुए न सिर्फ उसे छेड़ा बल्कि उसे पीटा भी. लड़की का कहना है कि उस रास्ते में कई लफंगे खड़े रहते हैं और आते-जाते लड़कियों से छेड़खानी करते हैं.
माहौल बिगड़ता देख अतिरिक्त बल मंगवाये गये, डीएसपी और इंस्पेक्टर भी पहुंचे
लड़का और लड़की के दो अलग समुदाय के होने से माहौल न बिगड़े इसको लेकर पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती. वरीय अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गयी. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, लॉ एंड ऑर्डर इंस्पेक्टर विजय कुमार, आदमपुर थानाध्यक्ष रोहित सिंह, तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी मौके पर पहुंचे. काफी संख्या में अतिरिक्त बल भी बुलाया गया. बड़ी खंजरपुर स्थित दुर्गा मंदिर के पास पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है ताकि माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाये.
…………..
शहर में छात्राओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है
शहर में छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठता जा रहा है. गुरुवार की रात टीएनबी कैंपस में ही पार्ट वन की छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी. उसी रात टीएनबी परिसर स्थित महिला छात्रावास में कोई लड़का घुस गया था जिससे छात्राओं में दहशत पैदा हो गया. अगले दिन भागलपुर रेंज डीआइजी विकास वैभव और एसएसपी मनोज कुमार टीएनबी प्रिंसिपल के साथ छात्रावास पहुंचे. वहां रहनेवाली छात्राओं ने वरीय पुलिस अधिकारियों को बताया था कि उनके लिए छात्रावास से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बाहर लफंगे खड़े रहते हैं जो उन पर कमेंट करते हैं और छेड़खानी भी करते हैं. एसएम कॉलेज रोड में छात्राओं को अक्सर छेड़खानी का शिकार होना पड़ता है. टीएनबी कैंपस और एसएम कॉलेज रोड में महिला पुलिस अधिकारी की तैनाती की मांग की गयी है. कम से कम महिला कांस्टेबल की भी तैनाती की जाये तो छात्राओं के मन से डर को थोड़ा कम किया जा सकेगा. रेंज डीआइजी ने विवि थाना में महिला पुलिस अधिकारी की पोस्टिंग करने का निर्देश दिया है.