50 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में लगायी डुबकी
सुलतानगंज : बुद्ध पूर्णिमा पर बुधवार को सुलतानगंज की पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. स्नान के बाद बाबा अजगैवीनाथ की पूजा-अर्चना की. बड़ी संख्या में कई भक्त गंगा जल लेकर बाबाधाम भी गये. श्रद्धालुओं और वाहनों की भीड़ से नगर में दिन भर जाम की स्थिति रही. इससे […]
सुलतानगंज : बुद्ध पूर्णिमा पर बुधवार को सुलतानगंज की पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. स्नान के बाद बाबा अजगैवीनाथ की पूजा-अर्चना की. बड़ी संख्या में कई भक्त गंगा जल लेकर बाबाधाम भी गये. श्रद्धालुओं और वाहनों की भीड़ से नगर में दिन भर जाम की स्थिति रही. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. पुलिस जाम हटाने में लगी रही. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व बाजार में काफी चहल-पहल देखी गयी.
कहलगांव गंगा घाट पर भी उमड़े श्रद्धालु : कहलगांव . बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को कहलगांव के पवित्र उत्तरवहिनी गंगा घाट पर कहलगांव से लेकर दूर दराज से भारी सख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया एवंं मंदिरों में पूजा अर्चना की. सुबह से ही ट्रेनों से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा. रेलगाडि़यों व रेलवे प्लेटफाॅर्मों के साथ–साथ बाजारों में भी गंगा स्नानार्थियों की भीड़ लगी रही.