बैशाखी पूर्णिमा पर गंगा पूजन
भागलपुर : मां गंगा पूजन समिति की ओर से मोहनपुर स्थित गंगा तट पर बैशाखी पूर्णिमा पर महंत बौकू की अध्यक्षता में गंगा पूजन हुआ. मौके पर सचिव जवाहरलाल मंडल, जगतराम साह कर्णपुरी, सोनू मंडल, गणेश दास, सत्यम कुमार, जयप्रकाश साह, जयकरण शास्त्री, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे. जरीना नेहरू युवा क्लब, सफाली ने संयुक्त […]
भागलपुर : मां गंगा पूजन समिति की ओर से मोहनपुर स्थित गंगा तट पर बैशाखी पूर्णिमा पर महंत बौकू की अध्यक्षता में गंगा पूजन हुआ. मौके पर सचिव जवाहरलाल मंडल, जगतराम साह कर्णपुरी, सोनू मंडल, गणेश दास, सत्यम कुमार, जयप्रकाश साह, जयकरण शास्त्री, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे. जरीना नेहरू युवा क्लब, सफाली ने संयुक्त रूप से बुद्ध जयंती पर कार्यक्रम किया. मौके पर प्रो फारुक अली, गुलअफशां परवीन, जीनत परवीन, आसीफ अंसारी, जरीना खातून, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे. इधर स्वाभिमान संस्था की ओर से काव्य गोष्ठी हुई.