एसएस कॉलेज प्राचार्य पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
प्रतिकुलपति ने परीक्षा से संबंधित सारे कागजात के साथ बुधवार को उपस्थित होने का दिया था निर्देश प्राचार्य ने फोन पर नहीं आने की दी सूचना प्रतिकुलपति ने औचक निरीक्षण में कॉलेज के टीआर में पायी थी गड़बड़ी भागलपुर : एसएस कॉलेज महुस के प्राचार्य पर विवि द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. बुधवार […]
प्रतिकुलपति ने परीक्षा से संबंधित सारे कागजात के साथ बुधवार को उपस्थित होने का दिया था निर्देश
प्राचार्य ने फोन पर नहीं आने की दी सूचना
प्रतिकुलपति ने औचक निरीक्षण में कॉलेज के टीआर में पायी थी गड़बड़ी
भागलपुर : एसएस कॉलेज महुस के प्राचार्य पर विवि द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. बुधवार को प्रतिकुलपति कार्यालय में प्राचार्य के इंतजार में घंटों बैठे रहे, लेकिन प्राचार्य ने फोन पर नहीं आने की सूचना विवि के कर्मचारी को दी. जबकि मंगलवार को प्रतिकुलपति ने प्राचार्य को फोन पर फटकार लगाते हुए परीक्षा से संबंधित सारा कागजात के साथ बुधवार को प्रतिकुलपति कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देश दिया था. प्रतिकुलपति ने रविवार को सिंडिकेट हॉल का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान प्रतिकुलपति को एसएस कॉलेज के टीआर की जांच में गड़बड़ी मिली थी.
सूत्रों के अनुसार गड़बड़ी को लेकर प्रतिकुलपति ने प्राचार्य काे मंगलवार को ही सारे कागजात के साथ उपस्थित होने के लिए कहा था. सूत्रों की मानें तो बुधवार को प्राचार्य ने विवि के कर्मचारी को फाेन कर बताया कि शादी में है. विवि नहीं आ पायेंगे. विवि में चर्चा है कि प्रतिकुलपति के निर्देश का पालन नहीं करने पर प्राचार्य पर बड़ी कार्रवाई हो सकती हैं. विवि सूत्रों के अनुसार टीआर में गड़बड़ी मिलने से कॉलेज सहित परीक्षा विभाग के कई पुराने राज खुल सकते हैं. प्रतिकुलपति को भी गड़बड़ी होने की शिकायत मिली है. प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद ने बताया कि प्राचार्य को बुलाया गया था. लेकिन प्राचार्य नहीं आये. गुरुवार को आने की बात कही है.