अपराध. सुलतानगंज के शिवनंदनपुर की घटना
Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर घर पर बम फेंका, फायरिंग
अपराध. सुलतानगंज के शिवनंदनपुर की घटना सुलतानगंज : रंगदारी नहीं देने पर एक अपराधी ने सुलतानगंज थाना अंतर्गत मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर गांव में राजेंद्र मंडल के घर पर बुधवार को दिन के करीब 10:50 बजे बमबारी व फायरिंग की. हमले में घर के लोग बाल-बाल बच गये. अपराधी ने घर पर तीन बम फेंके […]
सुलतानगंज : रंगदारी नहीं देने पर एक अपराधी ने सुलतानगंज थाना अंतर्गत मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर गांव में राजेंद्र मंडल के घर पर बुधवार को दिन के करीब 10:50 बजे बमबारी व फायरिंग की. हमले में घर के लोग बाल-बाल बच गये. अपराधी ने घर पर तीन बम फेंके और गोलियां भी चलायीं. तीन में से एक बम नहीं फटा, जिसे उठा कर अपराधी अपने साथ ले गया.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने फटे बम के कुछ अंश बरामद किये. थाना में राजेंद्र मंडल ने सुभाष यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने कहा है कि सुभाष यादव एक हाथ में झोला और दूसरे हाथ में कट्टा लेकर उसके घर पर पहुंचा. आते ही उसने घर पर दो बम फेंक दिये. एक बम घर की छत पर गिरा और दूसरा पड़ोसी संतोष मंडल के घर के छज्जा पर. इसके बाद उसने गोली भी चलायी. घर के लोग जान बचाने के लिए पड़ोसी के घर छिप गये.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि रंगदारी मांगने का मामला सामने आ रहा है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दोनों में हुआ था समझौता
इस घटना के बाद गांव के लोगों के बीच कई तरह की चर्चा भी हो रही है. सूत्रों के अनुसार सुभाष मंडल व राजेंद्र मंडल के बीच चल रहे विवाद में समझौता हुआ था. सुभाष ने राजेंद्र पर केस में खर्च हुए पैसे देने की मांग की थी. पैसे देने में राजेंद्र ने असमर्थता जतायी, तो विवाद बढ़ गया और जेल से छूटते ही उसने राजेंद्र मंडल के घर हमला कर दिया.
50 हजार की मांगी थी रंगदारी
आरोपित के भाई ने रंगदारी की रकम देने को कहा
सुलतानगंज में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. शिवनंदनपुर में राजेंद्र मंडल के घर दिन दहाड़े बमबारी व फायरिंग किये जाने की घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में हैं. राजेंद्र मंडल का पूरा परिवार घटना के समय घर पर ही मौजूद था. घर के लोग छत पर बम गिरते ही जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
वर्ष 2012 में भी किया था घर पर हमला
इधर पुलिस का कहना है कि आरोपित सुभाष यादव व राजेंद्र मंडल में कई साल से रंजिश चल रही है. वर्ष 2012 में भी सुभाष यादव ने हथियार के साथ राजेंद्र मंडल के घर पर हमला किया था. उस वक्त सुभाष यादव को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. उसकी पिटाई करने के बाद हथियार के साथ पुलिस के हवाले कर दिया गया था.
जेल से ही भाई के माध्यम से मांगी थी रंगदारी
वह कई संगीन मामले में आरोपित है. कई बार जेल भी जा चुका है. बताया जाता है कि तीन दिन पहले ही वह जेल से छूट कर आया है. जेल में रहने के दौरान ही उसने अपने भाई के माध्यम से राजेंद्र मंडल से रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गयी थी. बमबारी की घटना के बाद पुलिस आरोपित का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement