इपीसी मोड पर बनेगा समानांतर पुल
भागलपुर : पुल निर्माण निगम, पटना ने गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर बननेवाले पुल का निर्माण इपीसी (इंजीनियरिंग प्रोक्युरमेंट कंस्ट्रक्शन) मोड में कराने का फैसला लिया है. यानी, पुल निर्माण करानेवाली एजेंसी ही इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग और कंस्ट्रक्शन कार्य करायेगी. इधर पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर के वरीय परियोजना पदाधिकारी विनय कुमार ने […]
भागलपुर : पुल निर्माण निगम, पटना ने गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर बननेवाले पुल का निर्माण इपीसी (इंजीनियरिंग प्रोक्युरमेंट कंस्ट्रक्शन) मोड में कराने का फैसला लिया है. यानी, पुल निर्माण करानेवाली एजेंसी ही इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग और कंस्ट्रक्शन कार्य करायेगी. इधर पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल,
भागलपुर के वरीय परियोजना पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि विक्रमशिला सेतु और प्रस्तावित समानांतर पुल को विशेष कार्य प्रमंडल, खगड़िया से भागलपुर वापस लाने के लिए एमडी रंजन कुमार को पत्र लिखा गया है. श्री कुमार ने भी भागलपुर डिवीजन को उक्त दोनों पुल की वापसी का भरोसा दिलाया है. अगर ऐसा होता है तो समानांतर पुल के लिए खगड़िया डिवीजन टेंडर फाइनल कर कंसल्टेंट एजेंसी को भागलपुर डिवीजन हस्तांतरित करेगा.