बारिश में रुकेगा काम भैना पुल . 11 माह में नहीं बना फाउंडेशन

भागलपुर : चंपा पुल से भी धीमी रफ्तार से भैना पुल का निर्माण चल रहा है. पुल को बनाने की जिम्मेदारी एक ही ठेकेदार पटना की दयाल हाइटेक कंपनी को मिली है. भैना पुल का निर्माण वर्क ऑर्डर जारी होने के छह माह बाद शुरू कराया गया और लगभग 11 माह पूरा हो गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 4:18 AM

भागलपुर : चंपा पुल से भी धीमी रफ्तार से भैना पुल का निर्माण चल रहा है. पुल को बनाने की जिम्मेदारी एक ही ठेकेदार पटना की दयाल हाइटेक कंपनी को मिली है. भैना पुल का निर्माण वर्क ऑर्डर जारी होने के छह माह बाद शुरू कराया गया और लगभग 11 माह पूरा हो गया है मगर, इसका अबतक फाउंडेशन तक तैयार नहीं हुआ है. ऐसा ही अगर रहा, तो जनवरी से पहले भैना पुल का निर्माण की उम्मीद नहीं है. पुल के निर्माण इपीसी(इंजीनियरिंग प्रोक्यूरमेंट कंस्ट्रशन) मोड से कराया जा रहा है, जिसकी लागत 10.25 करोड़ आयेगी. पुल बना कर तैयार करने के लिए 24 माह निर्धारित किया गया है.

सात साल तक रहा अर्धनिर्मित पुल : भैना पुल लगभग सात साल तक अर्धनिर्मित रहा. साल 2009 में 11.61 करोड़ की लागत से निर्माण तो शुरू कराया गया, लेकिन इसके ठीक एक साल बाद निर्माण कार्य के दौरान एक पाया झुक गया. इसके बाद से काम बंद हो गया. साल 2012 में पुल निर्माण का कार्य छीन लिया और इसका नये सिरे से टेंडर निकाला गया. लगभग चार साल तक टेंडर के पेच में फंसा रहा. जून 2016 में पटना की दयाल हाइटेक कंपनी के नाम टेंडर फाइनल हुआ. मगर, बरसात के बहाने काम छह माह बाद शुरू किया गया.
कार्य एजेंसी पर काम में तेजी लाने का दबाव बनाया जायेगा. खुद से इसकी मॉनीटरिंग करेंगे. काम में तेजी क्यों नहीं आ रही है, इसकी पड़ताल करेंगे.
अखिलेश कुमार, कार्यपालक अभियंता, एनएच प्रमंडल, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version