भेजा जायेगा टर्मिनल भवन का उपयोगिता पत्र
भागलपुर : हवाई अड्डा परिसर में व्यावसायिक हवाई सेवा शुरू करने को लेकर एक से दो दिन के अंदर टर्मिनल भवन की उपयोगिता का प्रस्ताव भेजा जायेगा. सिविल विमानन निदेशालय के निदेशक सह विशेष सचिव सह चीफ पायलट अफसर दीपक कुमार सिंह ने 22 फरवरी को टर्मिनल भवन निर्माण से पहले निर्माण की उपयोगिता पर […]
भागलपुर : हवाई अड्डा परिसर में व्यावसायिक हवाई सेवा शुरू करने को लेकर एक से दो दिन के अंदर टर्मिनल भवन की उपयोगिता का प्रस्ताव भेजा जायेगा. सिविल विमानन निदेशालय के निदेशक सह विशेष सचिव सह चीफ पायलट अफसर दीपक कुमार सिंह ने 22 फरवरी को टर्मिनल भवन निर्माण से पहले निर्माण की उपयोगिता पर जवाब मांगा था.
इस जवाब के बाद ही हवाई अड्डा की जमीन पर निर्माण का रास्ता साफ होगा. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सेंटर ऑफ एविएशन पॉलिसी सेफ्टी एंड रिसर्च की प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित थी. प्रशासन ने उपयोगिता प्रमाण पत्र में स्मार्ट सिटी को लेकर हवाई अड्डा की उपयोगिता होने की बात कही है.
टर्मिनल पर स्मार्ट सिटी के फंड से मिलेंगे दो करोड़
टर्मिनल भवन बनाने के लिए स्मार्ट सिटी के फंड से करीब दो करोड़ मिलेंगे. भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में स्वीकृति मिल गयी है.
टर्मिनल को लेकर चहारदीवारी और लाउंज का होना है टेंडर
निदेशालय टर्मिनल के लाउंज पर करीब 46 लाख व चहारदीवार के लिए 98 लाख रुपये खर्च करेगी. भवन निर्माण निगम उक्त दोनों पर काम कर रहा है. प्राक्कलन तैयार हो गया और टेंडर से पहले की प्रक्रिया पूरी हो गयी है.