स्टेशन पर यात्री खरीद कर ही पी पाते हैं पानी
प्लेटफॉर्म नंबर दो, तीन व छह के वाटर बूथ के कई टोटियां टूटी भागलपुर : गरमी अपने चरम पर है. इस गरमी में भागलपुर स्टेशन में यात्रियों के पानी की सुविधा का ख्याल सिर्फ एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ही किया जा रहा है. बाकी सभी प्लेटफॉर्म पर वाटर बूथ से यात्री सिर्फ गर्म पानी ही […]
प्लेटफॉर्म नंबर दो, तीन व छह के वाटर बूथ के कई टोटियां टूटी
भागलपुर : गरमी अपने चरम पर है. इस गरमी में भागलपुर स्टेशन में यात्रियों के पानी की सुविधा का ख्याल सिर्फ एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ही किया जा रहा है. बाकी सभी प्लेटफॉर्म पर वाटर बूथ से यात्री सिर्फ गर्म पानी ही पी रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर वाटर बूथ का अभाव है. आइआरसीटीसी के द्वारा भागलपुर स्टेशन में एक से चार नंबर प्लेटफॉर्म पर वाटर वेडिंग मशीन लगाने की बात हुई थी ,जिसमें आरओ का शीतल और सामान्य पानी मिलना था.
दो माह पहले एक नंबर प्लेटफॉर्म पर चार मशीन लगायी गयी, लेकिन अन्य प्लेटफॉर्म पर यह मशीन नहीं लगी. जबकि भागलपुर में आइआरसीटीसी द्वारा आठ मशीन लगायी जानी हैं. दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर लगे वाटर बूथ में कई की टोटी खराब हो गयी है, जिससे यात्रियों को पानी पीने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं छह नंबर प्लेटफॉर्म का एक वाटर बूथ की सभी टोटियां ही खराब है. जिससे इस प्लेटफॉर्म के यात्रियों को दूसरे प्लेटफॉर्म से पानी लाना पड़ रहा है. इधर प्लेटफाॅर्म के वाटर बूथ से पानी की चोरी का सिलसिला जारी है, लेकिन आरपीएफ और जीआरपी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.