भीखनपुर मोहल्ले में बमबाजी, दहशत

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर गुरुवार की रात अज्ञात बदमाशों ने बमबाजी कर दहशत फैला दी. बमबाजी में कोई हताहत नहीं हुआ है. भीखनपुर मोहल्ले के गुमटी संख्या एक के पास भवानीपुर नगरपारा निवासी किसान राणा सिंह के घर अज्ञात बदमाशों ने देर शाम करीब आठ बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 4:22 AM

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर गुरुवार की रात अज्ञात बदमाशों ने बमबाजी कर दहशत फैला दी. बमबाजी में कोई हताहत नहीं हुआ है. भीखनपुर मोहल्ले के गुमटी संख्या एक के पास भवानीपुर नगरपारा निवासी किसान राणा सिंह के घर अज्ञात बदमाशों ने देर शाम करीब आठ बजे बमबाजी कर दी. बम फूटने के बाद आसपास के माहौल में धुंआ व बारूद की गंध फैल गयी. सूचना मिलते ही मौके पर इशाकचक पुलिस पहुुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.

पुलिस ने उस दीवार का भी अवलोकन किया जहां बम फेंका गया था. बताया गया कि लाइन पार बी-टोले से किसी ने बम फेंका है. तफ्तीश कर रही पुलिस को किसान राणा सिंह ने बताया कि 12 दिन पहले भी इसी समय उनके घर पर बमबाजी की घटना हुई थी. घटना के बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि शब-ए-बरात को लेकर किसी शरारती तत्व ने ऐसी हरकत की होगी. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. पीड़ित परिजनों को सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version