भागलपुर: भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को यात्री फूटब्रिज से जाने के बदले पटरी पार कर ट्रेन पर चढ़ रहे थे. ऐसे यात्रियों में युवाओं की संख्या अधिक थी. बिहार बैंकिंग की परीक्षा खत्म होने के बाद स्टेशन परिसर में छात्रों की भीड़ अधिक देखी गयी.
प्लेटफॉर्म चार पर जैसे ही मुजफ्फरपुर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस पहुंची बहुत से यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए जाने लगे. बहुत से यात्री फूट ब्रिज का सहारा लिया, लेकिन परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे बहुत से छात्र व अन्य यात्री एक नंबर प्लेटफार्म से पटरी को पार कर दो पर गये और फिर पटरी को पार कर चार नंबर पर लगी जनसेवा एक्सप्रेस पर चढ़े.
उस समय प्लेटफॉर्म पर रेल पुलिसकर्मी भी मौजूद थे लेकिन किसी ने पटरी पार करनेवालों को नहीं रोका. इसके अलावा जनसेवा एक्सप्रेस में बिहार बैंकिंग की परीक्षा देने वाले छात्रों के भीड़ के कारण स्लीपर बोगी भी सामान्य बोगी बन गयी थी. अंदर भीड़ इतनी अधिक थी कि रिजर्वेशन कराने वाले यात्री भी परेशान दिखे.