2100 नियोजित शिक्षकों का रुका वेतन
भागलपुर . 73 स्कूलों द्वारा शिक्षा निदेशालय को उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं भेजने के कारण जिले के 2100 नियोजित शिक्षकों का तीन माह से वेतन रुक गया है. शिक्षा विभाग द्वारा 2012-13 में उप आवंटित 4.75 करोड़ की राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र अभी तक नहीं भेजा गया है. इस वजह से हाइस्कूल, प्लस टू शिक्षकों के […]
भागलपुर . 73 स्कूलों द्वारा शिक्षा निदेशालय को उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं भेजने के कारण जिले के 2100 नियोजित शिक्षकों का तीन माह से वेतन रुक गया है. शिक्षा विभाग द्वारा 2012-13 में उप आवंटित 4.75 करोड़ की राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र अभी तक नहीं भेजा गया है.
इस वजह से हाइस्कूल, प्लस टू शिक्षकों के अलावा पुस्तकालय अध्यक्ष को वेतन जारी नहीं हो पाया है. शिक्षा विभाग के मुताबिक कुछ संचिकाएं भेजी गयी थी पर पटना स्थित विभागीय कार्यालय में आग लगने की वजह से यह नहीं मिल पायी. दोबारा सभी संचिकाएं भेजने के लिए कहा गया है. डीपीओ स्थापना संजय कुमार भी वहीं हैं. उन्हें पटना में रह कर ही अविलंब उपयोगिता प्रमाणपत्र मंगवाने के लिए कहा गया है.
रुक जायेगा शिक्षकों का भी वेतन : उपयोगिता प्रमाणपत्र अगर अविलंब नहीं भेजा गया तो अगले माह से शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के अलावा शिक्षकों का भी वेतन रुक सकता है. इसलिए शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार को पीओ जर्नादन विश्वास द्वारा बैठक बुलायी गयी थी पर छुट्टी के कारण प्रधानाध्यापक नहीं आये.