हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार

भागलपुर : शराबबंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर सीएम के वीसी के बाद से शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर में एक घर से शराब बेचे जाने की सूचना मिलने पर गुरुवार की रात बबरगंज पुलिस छापेमारी के लिए वहां पहुंची. पुलिस पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 9:55 AM
भागलपुर : शराबबंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर सीएम के वीसी के बाद से शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर में एक घर से शराब बेचे जाने की सूचना मिलने पर गुरुवार की रात बबरगंज पुलिस छापेमारी के लिए वहां पहुंची. पुलिस पहुंची तो प्रकाश साह के घर में शराब की जगह पर देशी कट्टा और गोली बरामद हुआ.

हालांकि उसके घर के आस-पास शराब की कुछ टूटी हुई बोतल बरामद किये जाने की भी सूचना है. पुलिस हथियार के साथ दो भाइयों मिथुन और अमृत को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को दोनों को जेल भेज दिया गया.

मिथुन शराब के केस में पहले भी जेल जा चुका है
बबरगंज पुलिस की गिरफ्त में आया मिथुन पहले भी शराब के केस में हबीबपुर से पकड़ा गया था और उस केस में वह जेल जा चुका है. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने पकड़े गये दोनों भाइयों से काफी देर तक पूछताछ की. दोनों ने शराब के कारोबार में संलिप्तता से इनकार किया. पुलिस की सख्ती को देखते हुए शहर के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की दबिश को देखते हुए शराब के डिलीवरी ब्वाॅय भी डरे हुए हैं. सूत्रों की मानें तो फिलहाल हाेम डिलीवरी में कमी आयी है. शहर के कई थाना क्षेत्रों में शराब माफिया के सक्रिय होने की बात सामने आती रही है. रोजाना देर रात दूसरे राज्य से आने वाली शराब की बोतलें शहर पहुंचाये जाने की बात पहले भी सामने आयी है. शराब माफिया स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों को शराब की बोतल डिलीवर करने में लगाये हुए थे.

Next Article

Exit mobile version