व्यवसायी की पत्नी की संदिग्ध स्थिति में मौत
भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के राय बहादुर देवी बाबू ढांढानिया लेन के रहने वाले कपड़ा व्यवसायी आशुतोष त्रिवेदी की पत्नी पूजा त्रिवेदी की गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. महिला का शरीर नीला पड़ गया था. महिला की मौत के लगभग 24 घंटे बाद शुक्रवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना […]
भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के राय बहादुर देवी बाबू ढांढानिया लेन के रहने वाले कपड़ा व्यवसायी आशुतोष त्रिवेदी की पत्नी पूजा त्रिवेदी की गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. महिला का शरीर नीला पड़ गया था. महिला की मौत के लगभग 24 घंटे बाद शुक्रवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का कहना है कि महिला का पति बाहर रहता है. यहां वह अपनी नौकरानी और नौ साल की बेटी के साथ रहती थी. पूजा की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पायेगा.
बेचैनी हुई तो नौकरानी को मामी को बुलाने भेजा : पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे महिला के ससुराल वालों का कहना है कि गुरुवार की सुबह बेटी को स्कूल भेजने के बाद उसको बेचैनी होने लगी. उस समय घर पर नौकरारी बेला थी. पूजा ने बेला से कूलर चलाने को कहा. बेला कूलर चलाने के बाद बगल में रहने वाली पूजा की मामी को बुलाने चली गयी. पूजा के ससुराल वालों का कहना है कि बेला मामी को बुला कर वापस आयी तो देखा कि वह कूलर में अपना सिर सटाकर बैठी हुई थी. उसके शरीर को पकड़ कर हटाने की कोशिश की तो वह गिर पड़ी, उसकी मौत हो चुकी थी. यह भी बताया गया कि पूजा ने सुबह इडली खाया था. पूजा के पति आशुतोष के बारे में बताया गया कि व्यवसाय के सिलसिले में वह शहर से बाहर थे.
शादी के आठ साल बाद हुई थी बेटी, चल रहा था इलाज : पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पूजा के भाई विकास गौड़ ने बताया कि पूजा की शादी 1999 में हुई थी. शादी के आठ वर्ष बाद पूजा को बेटी हुई. परिजनों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से पूजा बीमार थी. उसका इलाज भागलपुर के अलावा बनारस में हो रहा था. उसे यूरिन इंफेक्शन था.