श्याम कुमार के खिलाफ कोर्ट से मिला गिरफ्तारी वारंट

भागलपुर. : चंदा का मामला सामने आने के बाद से श्याम कुमार और उसकी पहली पत्नी संतोषी फरार हैं. भागलपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट में श्याम कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया था जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. गिरफ्तारी वारंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 9:56 AM
भागलपुर. : चंदा का मामला सामने आने के बाद से श्याम कुमार और उसकी पहली पत्नी संतोषी फरार हैं. भागलपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट में श्याम कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया था जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से पुलिस श्याम कुमार की तलाश कर रही है. उसके लोकेशन का पता किया जा रहा है ताकि वहां तक पहुंच कर उसे गिरफ्तार किया जा सके.
श्याम और उसकी पहली पत्नी चंदा को बेरहमी से पीटते थे : श्याम और संतोषी के चंगुल से निकल कर घर लौटने पर चंदा ने बताया था कि शादी कर उसे श्याम पटना लेकर गया था. कुछ ही दिनों बाद उसकी पहली पत्नी संतोषी भी उसी मकान में रहने लगी और पहले तो संतोषी ने श्याम के साथ दुर्व्यवहार किया और बाद में वे दोनों मिल गये और चंदा को पीटना शुरू कर दिया. मुक्का और डंडे से वे दोनों चंदा को पीटते थे. दोनों मिलकर चंदा की जबरन रोसड़ा में चार बच्चों के पिता से शादी करा दी थी. श्याम और संतोषी चंदा की उसके परिजनों से बात भी नहीं कराते थे.
चंदा की वापसी तक प्रभात खबर ने अभियान चलाया : चंदा के साथ हुए अन्याय को देखते हुए श्याम कुमार और उसकी पहली पत्नी संतोषी के चंगुल से चंदा की वापसी तक प्रभात खबर ने अभियान चलाया. पहले दिन खबर छपने के बाद भागलपुर एसएसपी ने महिला थानाध्यक्ष से मामले की जानकारी लेने को कहा. जानकारी मिलने पर महिला थाना में श्याम कुमार और उसकी पहली पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. प्रभात खबर की इस खबर पर पटना पुलिस भी सक्रिय हुई और भागलपुर पुलिस के साथ मिलकर श्याम कुमार पर दबाव बनाया. श्याम कुमार और उसकी पहली पत्नी संतोषी फरार रहे पर चंदा को पटना के राजीवनगर थाने तक पहुंचाया. उसके बाद चंदा अपने पिता के पास वापस आयी और कहा कि श्याम कुमार और उसकी पत्नी संतोषी काे कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इस अभियान में टीएमबीयू के छात्र नेताओं ने भी साथ दिया.

Next Article

Exit mobile version