चंदा मामले में सीआइडी विभाग के अधिकारी श्याम कुमार सस्पेंड

भागलपुर: पहली पत्नी के रहते तलाक की झूठी बात बता कर दूसरी शादी करने और उस लड़की को प्रताड़ित कर फिर से किसी और से शादी करा देनेवाले श्याम कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. श्याम कुमार सीआइडी पटना अंतर्गत एफएसएल में राइटिंग एक्सपर्ट के पद पर कार्यरत थे. उसने पहली पत्नी से तलाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 9:57 AM
भागलपुर: पहली पत्नी के रहते तलाक की झूठी बात बता कर दूसरी शादी करने और उस लड़की को प्रताड़ित कर फिर से किसी और से शादी करा देनेवाले श्याम कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. श्याम कुमार सीआइडी पटना अंतर्गत एफएसएल में राइटिंग एक्सपर्ट के पद पर कार्यरत थे. उसने पहली पत्नी से तलाक की झूठी बात कह टीएमबीयू के पीजी हॉस्टल नंबर चार के नाइट गार्ड विनोद सिंह की बेटी चंदा से इसी साल एक फरवरी को नाथनगर के मनसकामना नाथ मंदिर में शादी की थी.
उसके बाद से श्याम और उसकी पहली पत्नी संतोषी ने मिल कर न सिर्फ चंदा को प्रताड़ित किया बल्कि उसकी शादी समस्तीपुर के रोसड़ा निवासी एक अन्य व्यक्ति से करा दी. श्याम कुमार की इस गंदे करतूत की खबर एक अप्रैल को प्रभात खबर में प्रमुखता से छपी. इस पर सीआइडी के एडीजी विनय कुमार ने गृह विभाग को श्याम कुमार को सस्पेंड करने के लिए लिखा था. गृह विभाग ने श्याम कुमार को सस्पेंड कर शारदा नंद को प्रभार दे दिया है.
श्याम कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. उसके बारे में प्रभात खबर में न्यूज आने और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मैंने गृह विभाग को उसे सस्पेंड करने के लिए लिखा था. वह फरार है. श्याम कुमार के खिलाफ भागलपुर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
विनय कुमार, एडीजी, सीआइडी, पटना

Next Article

Exit mobile version