सड़क दुर्घटना में दंपती की मौत, तीन घायल

कजरैली स्थित पेट्रोल पंप के पास ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर हुई एक्सीडेंट में ऑटो में सवार पति-पत्नी की मौत हो गयी जबकि बाइक सवार घायल हैं घायलों का मायागंज में इलाज किया जा रहा भागलपुर : कजरैली कसमिनिया पुल पेट्रोल पंप के पास शनिवार की सुबह ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 1:37 AM

कजरैली स्थित पेट्रोल पंप के पास ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर हुई

एक्सीडेंट में ऑटो में सवार पति-पत्नी की मौत हो गयी जबकि बाइक सवार घायल हैं
घायलों का मायागंज में इलाज किया जा रहा
भागलपुर : कजरैली कसमिनिया पुल पेट्रोल पंप के पास शनिवार की सुबह ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गयी. ये दोनों ऑटो में सवार में थे. बाइक सवार घायल हो गये. तीन घायलों का मायागंज में इलाज किया जा रहा. एक्सीडेंट में ऑटो में सवार वृद्ध महिला चंद्रिका देवी के ऑटो के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गयी. चंद्रिका के पति शैलेंद्र मिश्रा को घायल अवस्था में इलाज के लिए मायागंज लाया गया. इलाज के दौरान शैलेंद्र की भी मौत हो गयी. शैलेंद्र कजरैली के परमानंदपुर के रहने वाले थे और टीएमबीयू प्रेस के रिटायर्ड कर्मी थे.
सत्यनारायण भगवान की पूजा करने जा रहे थे : शैलेंद्र मिश्रा इशाकचक मोहल्ले में किराये के मकान में रहते थे. उनका बेटा रविशंकर मिश्रा दिल्ली में इंजीनियर है. बेटा गुरुवार को भागलपुर आया था. बेटे की आने की खुशी में वे शनिवार को पूरे परिवार के साथ ऑटो रिजर्व कर अपने गांव कजरैली के परमानंदपुर सत्यनारायण भगवान की पूजा करने जा रहे थे. शैलेन्द्र के अलावा उनकी पत्नी चंद्रिका, बेटा रविशंकर, बेटी पुष्पा, नाती भांजा कौशिक कश्यप और नतीनी दव्यिा सभी साथ जा रहे थे.
इस दौरान वे कजरैली बाजार से पूजा के लिए समान की खरीदारी कर गांव के लिए निकले थे. रास्ते में ऑटो चालक की लापरवाही से ऑटो बाइक से टक्कर हो गयी. टक्कर होने के बाद ऑटो पलट गयी. दुर्घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर कजरैली पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ऑटो को कब्जे में लिया. घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया. मायागंज पहुंचते ही डॉक्टर ने महिला चंद्रिका देवी को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
शैलेंद्र की मौत के लिए उसके परिजनों ने मायागंज के डॉक्टर को जिम्मेवार बताया. शैलेंद्र के बेटे और रिश्तेदारों का कहना है कि उन्हें जब इलाज के लिए मायागंज लाया गया उस समय वे ठीक थे. डाॅक्टर से जब परिजनाें ने बात की तो उन्होंने शैलेंद्र को ठीक बताया और कहा कि वे ठीक हो जायेंगे. कुछ देर शैलेंद्र की हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गयी.
दुर्घटना में घायल बाइक सवार मो फैयाज का इलाज मायागंज अस्पताल में किया जा रहा. सजौर थाना क्षेत्र के शेखपुरा हरनाथपुर निवासी मो फैयाज ने बताया की वह अपनी भाभी को बाइक को साथ लेकर पेट्रोल पंप के मोड़ के पास ऑटो पर बिठाने जा रहा था. तभी सामने से तेज गति से आ रही ऑटो ने उसकी बाइक में ठाेकर मार दी. फैयाज का का हाथ टूट गया है.

Next Article

Exit mobile version