भागलपुर: अलग-अलग घटनाओं से एमबीए का छात्र समेत दो लोगों ने आत्महत्या कर ली. पहली घटना कहलगांव थाना क्षेत्र के सौर गांव की है. टीएमबीयू में एमबीए फाइनल इयर के छात्र विकेश कुमार सिंह (24) पिता लोगेन सिंह ने शुक्रवार को जहर खा लिया था.
आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया. इलाज के दौरान विकेश की मौत हो गयी. बड़े भाई ने बताया कि जहर खाने के बाद विकेश को उल्टी होने लगी थी. विकेश ने परिजनों को बता दिया था कि उसने जहर खा लिया है. हालांकि जहर खाने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
दूसरी घटना गोराडीह थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है. अजय यादव की पत्नी चंपा देवी (30) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जहर खाने के बाद महिला का हालत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.